Sharad Purnima Kheer: शरद पूर्णिमा पर बनाएं बिना चीनी की ये टेस्टी खीर, खाने पर मिलेंगे डबल फायदे

Sharad Purnima Healthy Kheer Recipe: शरद पूर्णिमा पर चांद की रोशनी में खीर रखने की परंपरा है। अगले दिन इसे प्रसाद के तौर पर खाया जाता है। इस बार शरद पूर्णिमा पर आप बिना चीनी की ये टेस्टी खीर बनाएं और दोगुना फायदा पाएं।

Sharad Purnima Healthy Kheer Recipe: शारदीय नवरात्रि के खत्म होने के बाद शरद पूर्णिमा आती है। जो इस साल 9 अक्टूबर दिन रविवार को है। बता दें कि शरद पूर्णिमा की पूजा में खीर के भोग लगाने का विधान है। ऐसी मान्यता है कि शरद पूर्णिमा की रात चांद से अमृत की बारिश होती है और खीर को खुले आसमान के नीचे रखने से उसमें अमृत की बूंदे टपकती है। ऐसे में आज खीर बनाने का बेहद महत्व रहता है। तो आज हम आपको बिना चीनी के हेल्दी एंड सुपर टेस्टी खीर बनाने के तरीके बताने वाले हैं। इसके लिए हमने यहां ब्राउन राइस की मदद ली है। इसमें मिठास लाने के लिए हमने चीनी के बजाय गन्ने के रस को चुना है। बता दें कि गन्ना मिठास के लिए एक प्राकृतिक विकल्प है, जो आपके लिए काफी हेल्दी हो सकता है। आइए शरद पूर्णिमा पर इस हेल्दी खीर के रेसिपी को जान लेते हैं।

हेल्दी खीर के इंग्रेडिएंट्स

End Of Feed