Shardiya Navratri 2024 Bhajan Lyrics: माता रानी को इन भजनों से करें प्रसन्न, यहां देखें पूरी लिरिक्स

Navratri Bhajan Lyrics: शारदीय नवरात्रि की शुरुआत से पहले ही हर तरफ माता रानी की जयजयकार सुनाई दे रही है। हर तरफ माता रानी के गीत भजन सुनने को मिल रहे हैं। ऐसे में आज हम आपके लिए माता रानी के कुछ भजन के लिरिक्स लेकर आए हैं। यहां देखें लिरिक्स।

Navratri Bhajan Lyrics
Navratri Bhajan Lyrics: शारदीय नवरात्रि की शुरुआत 3 अक्टूबर से हो रही है। यह हिंदू धर्म के प्रमुख त्योहारों में से एक है। इस त्योहार को देशभर में धूम धाम के साथ मनाया जाता है। इन नौ दिनों में देवी मां के अलग अलग स्वरूपों की पूजा की जाती है। नवरात्रि के मौके पर लोग व्रत रखते हैं और सच्ची श्रद्धा के साथ माता रानी की आराधना करते हैं। वहीं नवरात्रि के नौ दिनों तक लोग माता रानी के भजन गीत सुनना भी पसंद करते हैं। हर तरफ भजन और गीत सुनाई देती है। ऐसे में अगर आप भी माता रानी को प्रसन्न करना चाहते हैं तो हम आपके लिए कुछ भजन के लिरिक्स लेकर आए हैं। यहां देखें माता रानी के भजन के खास लिरिक्स।

Navratri Famous Bhajan Songs Lyrics in Hindi

1. हे नाम रे, सबसे बड़ा तेरा नाम लिरिक्स...
काल के पंजे से माता बचाओ, जय मां अष्ट भवानी।
काल के पंजे से माता बचाओ, जय मां अष्ट भवानी।।
End Of Feed