Shayari for Best Friend: जिन से पहली मुलाकात अच्छी नहीं होती, उनके साथ दोस्ती कमाल की होती है, पढ़िए शानदार बेस्ट फ्रेंड शायरी हिंदी में
Shayari for Best Friend (बेस्ट फ्रेंड शायरी हिंदी में): दोस्ती एक अनमोल बंधन है जिसके बिना इंसान का जीवन अधूरा है। वैसे तो दोस्ती को शब्दों में बयां नहीं किया जा सकता है लेकिन कुछ ऐसे अल्फाज जरूर है जो आप अपने दोस्तों को भेज सकते हैं। यहां पढ़िए फेमस बेस्ट फ्रेंड शायरी, बेस्ट फ्रेंड शायरी हिंदी में, बेस्ट फ्रेंड शायरी और शायरी कोट्स in Hindi.
Doston Ke Liye Shayari Hindi Mein
Shayari for Best Friend (बेस्ट फ्रेंड शायरी हिंदी में): दोस्त और दोस्ती का होना बेहद जरूरी होता है। दोस्ती उम्र, जात और धर्म नहीं देखती है दोस्ती सिर्फ दिल के एहसास देखती है जो खून के रिश्तों से भी गहरी और पवित्र होती है। चाहे स्कूल, कॉलेज या ऑफिस का साथ हो या बचपन के लड़कपन के दिनों का, दोस्ती का ही रिश्ता एक मात्र ऐसा रिश्ता है जिसमें शर्ते नहीं होती है। किसी व्यक्ति से दोस्ती होती नहीं हो जाती है। दोस्ती समय के साथ और भी ताजा और नई होती चली जाती है। आज हम आपके लिए कुछ ऐसे ही शायरी कोट्स, फेमस बेस्ट फ्रेंड शायरी, बेस्ट फ्रेंड शायरी हिंदी में और बेस्ट फ्रेंड शायरी उर्दू में लाये हैं जिसके माध्यम से आप अपने दोस्त से वो बात कह सकते हैं जो आपने पहले कभी न कहीं होगी।
Best Friend Shayari in Hindi (बेस्ट फ्रेंड शायरी इन हिंदी)
- दोस्ती नाम है सुख-दुख की कहानी का
दोस्ती राज है सदा ही मुस्कुराने का
ये कोई पल भर की जान-पहचान नहीं
दोस्ती वादा है उम्र भर साथ निभाने का।
- दोस्ती अच्छी हो तो रंग लाती है
दोस्ती गहरी हो तो सबको भाती है
दोस्ती वही सच्ची होती है जो
जरूरत के वक्त काम आती है।
best friend hindi shayari
- दोस्ती एक गुलाब है, जो बेहद न्यारी है
दोस्ती नशा भी है, और नशे का इलाज भी
दोस्ती वो गीत है, जो सिर्फ हमारी है !
- बचपन के दोस्त अब अनजाने हो गए,
लगता है अब वो दोस्त बेगाने हो गए,
काश फिर से दोस्तों की महफिले सजती,
दोस्तों से बिछड़े कई जमाने हो गए।
- मुस्कुराते चेहरों की पहचान हो तुम,
ज़िन्दगी में मस्तियों का सैलाब हो तुम
लोग कहते है दोस्त सच्चे नहीं होते
उन लोगों के सवालों का जवाब हो तुम।
Shayari For Friends
- जो हर पल जलती रहे –रोशनी
जो पल पल चलती रही –जिंदगी
जो पल पल खिलती रहे –मोहब्बत
जो किसी पल साथ न छोड़े –दोस्ती!
- कोई इतना चाहे तो बताना..,
कोई इतने नाज तुम्हारे उठाए तो बताना।
दोस्ती तो हर कोई कर लेगा तुमसे..,
कोई हमारी तरह निभाए तो बताना।
- एक जैसे दोस्त सारे नहीं होते
कुछ हमारे होकर भी हमारे नहीं होते
आपसे दोस्ती करने के बाद महसूस हुआ
कौन कहता है तारे जमीन पर नहीं होते।
- सितारों से आगे मेरा दोस्त होगा,
जहां के सारे नजारों की कसम,
हर खुशी में शामिल मेरा दोस्त होगा,
क्योंकि उसके साथ के बिना मेरा एक दिन नहीं होगा।
- दोस्ती में कभी काम मत आना,
लेकिन दोस्ती पक्की होनी चाहिए,
दोस्ती में लोगों को हंसाना, रुलाना, लड़ना चाहिए,
लेकिन कभी बदलना नहीं चाहिए।
आज ही ये सभी बेस्ट फ्रेंड शायरी इन हिंदी,बेस्ट फ्रेंड शायरी इन उर्दू और शायरी कोट्स इन हिंदी के खूबसूरत संदेशों को अपने फैमली और दोस्तों के व्हाट्सएप्प ग्रुप में भेजें।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। लाइफस्टाइल (Lifestyle News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
हरियाणा की राजनीतिक राजधानी रोहतक की रहने वाली हूं। कई फील्ड्स में करियर की प्लानिंग करते-करते शब्दो...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited