होमलाइव टीवीcitiesशहर फोटोजअगली
खबर

Shayari For Love: नाराज गर्लफ्रेंड का दिल भी मोम की तरह पिघलेगा, बस उन्हें भेज दें ये रोमांटिक लव शायरी

Shayari For Love (रोमांटिक प्यार शायरी इन हिंदी): प्यार बेशक ही बहुत खूबसूरत एहसास होता है, हालांकि अपने पार्टनर संग रोमांटिक अंदाज में प्यार का इजहार, इकरार करते रहना बहुत जरूरी है। खासतौर से अगर आपकी पार्टनर आपसे नाराज है, तो उन्हें ये खास शायराना अंदाज में प्यार की शायरी भेज स्पेशल फील करवाया जा सकता है।

Shayari on Love, Love shayari in hindi, shayari for love in hindiShayari on Love, Love shayari in hindi, shayari for love in hindiShayari on Love, Love shayari in hindi, shayari for love in hindi

Romantic Shayari in Hindi on love

Shayari For Love (रोमांटिक प्यार शायरी इन हिंदी): प्यार एक ऐसा एहसास है जो शब्दों में बयां करना मुश्किल है, हर किसी की ही जिंदगी में एक ऐसा शख्स जरूर होता है, जिसके लिए वे खास महसूस करते होंगे। लेकिन अक्सर ही लोग अपने प्यार का इजहार करना तो बार बार मोहब्बत जताना भूल जाते हैं। वाकई प्यार को बताना काफी मुश्किल है, लेकिन शायरी के जरिए इसे महसूस किया जा सकता है। प्यार की गहराई, उसकी मिठास, और उसकी तड़प को शायरी में उतारने की कोशिश सबसे दिल छूने वाली होती है। प्यार वाली शायरियों के माध्यम से आप अपनी पार्टनर को बेहद स्पेशल फील करवा सकते हैं, वहीं ऐसा शायद ही कोई हो जो शायरी वाले प्यार को न समझ पाए। खासतौर से अगर आप किसी से प्यार का इजहार करना चाह रहे हैं, या अपने नाराज पार्टनर को मनाना है, तो जरूरी ही ये वाली रोमांटिक लव शायरियों को माध्यम बना सकते हैं।

रोमांटिक प्यार की शायरी, Romantic Love Shayari in Hindi

1. तुम्हारी यादों का साथ है,

दिल को अब चैन कहाँ।

हर खुशी अधूरी लगे,

जब तुम न हो पास मेरे।

2. तुम्हारी मुस्कान की रोशनी से,

End Of Feed