Bhai Behan Shayari For Rakhi 2024: इस रक्षाबंधन अपने भाई-बहन को भेजें प्यार, देखें दिल को छू लेने वाली राखी स्पेशल शायरी हिंदी में

Shayari On Brother-Sister Bond: आज रक्षाबंधन का त्योहार है। दुनिया में सबसे अनोखा रिश्ता भाई और बहन का होता है। दिनभर एक दूसरे से लड़ते और फिर एक दूजे तो मनाते रहते हैं। उम्र चाहे जितनी भी हो, लेकिन इस रिश्ते का प्यार कभी कम नहीं होता। आज हम आपके लिए भाई-बहन के इसी रिश्ते पर कुछ चुनिंदा खूबसूरत शायरी लेकर आए हैं।

Bhai Behen Ki Shayari Hindi Mein

Shayari On Brother-Sister Bond (भाई-बहन पर शायरी): आज रक्षाबंधन (Raksha Bandhan) का त्योहार है है। ये खास दिन भाई-बहन के अटूट प्रेम का प्रतीक है। रक्षाबंधन के दिन जब एक बहन अपने भाई की कलाई पर राखी बांधती है तो भाई भी पूरी जिंदगी बहन की रक्षा और उससे प्रेम करने का वादा करता है। वैसे प्रेम का वादा करने की जरूरत नहीं भी है क्योंकि ये रिश्ता धागों से ज्यादा दिल से जु़ड़ा होता है। भाई-बहन बचपन से ही लड़ते-झगड़ते हैं और फिर एक दूसरे के लिए जान छिड़कते हैं। नोंक-झोंक और प्यार से बने इस रिश्ते की मिठास को अगर आप शब्दों में पिरोना चाहते हैं तो हम आपकी मदद कर देते हैं। यहां हम खास आपके लिए राखी स्पेशल हिंदी शायरी लेकर आए हैं, जो आप भाई-बहनों के बंधन को शब्दों में बयां करता है।

RakshaBandhan Shayari/ Shayari On Brother Sister/ Sibling Shayari In Hindi/ Bhai Behen Shayari-

1) खुशनसीब है वो बहन जिनके सिर पर भाई का हाथ होता है,

चाहे कैसे भी हालात हो,

ये भाई बहन का रिश्ता साथ होता है |

End Of Feed