Shayari on Chai in Hindi: मोहब्बत में मिठास घोलती है चाय..., पढ़ें चाय पर लिखे ये बेहतरीन शेर
Shayari on Chai in Hindi: चाय की दीवानगी किस कदर होती है, ये बात कोई चाय के शौकीनों से पूछे। सुबह सुबह गर्मागर्म चाय मिल जाए तो क्या बात होती है। वहीं अगर चाय साथ मजेदार शायरी सुनने को भी मिल जाए तो चुस्कियों का स्वाद दोगुना हो जाता है। यहां देखें चाय पर मजेदार शायरी।
Shayari on chai (Istock)
Good Morning Shayari on Chai in Hindi: चाय की दीवानगी किस कदर होती है, ये बात कोई चाय के शौकीनों से पूछे। कुछ लोगों की तो आंख भी सुबह की चाय से खुलती है। लगभग हर घर में सुबह की शुरुआत चाय से होती है। सुबह सुबह चाय की टपरी पर अलग ही माहौल होता है। लोग सुबह चाय की प्याली के साथ शायरी लिखकर सोशल मीडिया पर स्टेटस लगाया करते हैं। वहीं सुबह सुबह चाय की शायरी एक दूसरे को भेजने का चलन है। ऐसे में आज हम आपके लिए कुछ चाय और मोहब्बत से जुड़ी शायरियां लेकर आए हैं जिसे आप गर्म गर्म चाय के साथ पढ़कर इसका आनंद ले सकते हैं। वहीं इन शायरियों को अपने मित्रों और करीबियों को भी भेज सकते हैं।
Good Morning Shayari on Chai in Hindi
1. वो पल भी कोई पल है
जिस पल तेरा एहसास ना हो
वो चाय फिर चाय कैसी
जिसमें तेरे होठों सी मिठास ना हो।
2. चाय के बाद दूसरा रंग तुम्हारा है,
जो मुझे सांवला अच्छा लगता है
Shayari on Chai in Hindi
3. कुछ इस तरह से शक्कर को
बचा लिया करो, चाय जब पीओ हमें
जहन में बिठा लिया करो।
4. तेरी यादों का नशा है मुझे
चाय की तरह
सुबह सबसे पहले
तेरी ही याद आती है
Good Morning Quotes on Chai
5. न करना मेरी चाय पर शक ए-सनम,
हमने तुमसे सुबह की चाय सा इश्क किया है,
जिसके न मिलने पर दिन अधूरा सा लगने लगता है।
6. तुम्हारे हाथों की बनी चाय के गर्म एहसासों की जरूरत है मुझे,
सुबह की सर्दी और तुम्हारी जुदाई हमसे अब बर्दाश्त नही होती।
Good Morning shayari on tea
7. मिलो कभी चाय पर फिर कोई किस्से बुनेंगे,
तुम खामोशी से कहना, हम चुपके से सुनेंगे
8. जब सुबह सुबह तेरे प्यार के नग्में को गुनगुनाता हूं
लब मुस्कुराते है जब चाय का कप उठाता हूं।
Good Morning Shayari
9. एक कप चाय दो दिलो को मिला देती है,
एक कप चाय दिन भर की थकान मिटा देती है।
10. दोबारा गर्म की हुई चाय और
समझौता किया हुआ रिश्ता
दोनों में पहले जैसी
मिठास कभी नही आती।
Good Morning quotes in hindi
11. हाथ में चाय और यादों में आफ हो,
फिर उस खुशनुमा सुबह की क्या बात हो।
12. ये खामोश से लम्हें
ये गुलाबी ठंड के दिन,
तुम्हें याद करते करते
एक और चाय तुम्हारे बिन।
13. सुबह की चाय से भी वो ताजगी नहीं आती है,
जो सुबह में तेरी एख झलक पा जाने में आती है।
14. खबर फैली मोहल्ले में तेरे मेरे इश्क की इस कदर,
लोग चाय की चुस्कियों से ज्यादा हमारा नाम लेने लगे
15. हम तुम शायरी और एक कप चाय,
ख्वाब भी देखो जान मेरे कितने हसीन है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | लाइफस्टाइल (lifestyle News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना च...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited