Shayari on Chai in Hindi: मोहब्बत में मिठास घोलती है चाय..., पढ़ें चाय पर लिखे ये बेहतरीन शेर

Shayari on Chai in Hindi: चाय की दीवानगी किस कदर होती है, ये बात कोई चाय के शौकीनों से पूछे। सुबह सुबह गर्मागर्म चाय मिल जाए तो क्या बात होती है। वहीं अगर चाय साथ मजेदार शायरी सुनने को भी म‍िल जाए तो चुस्‍क‍ियों का स्‍वाद दोगुना हो जाता है। यहां देखें चाय पर मजेदार शायरी।

Shayari on chai (Istock)

Good Morning Shayari on Chai in Hindi: चाय की दीवानगी किस कदर होती है, ये बात कोई चाय के शौकीनों से पूछे। कुछ लोगों की तो आंख भी सुबह की चाय से खुलती है। लगभग हर घर में सुबह की शुरुआत चाय से होती है। सुबह सुबह चाय की टपरी पर अलग ही माहौल होता है। लोग सुबह चाय की प्याली के साथ शायरी लिखकर सोशल मीडिया पर स्टेटस लगाया करते हैं। वहीं सुबह सुबह चाय की शायरी एक दूसरे को भेजने का चलन है। ऐसे में आज हम आपके लिए कुछ चाय और मोहब्‍बत से जुड़ी शायरियां लेकर आए हैं जिसे आप गर्म गर्म चाय के साथ पढ़कर इसका आनंद ले सकते हैं। वहीं इन शायरियों को अपने मित्रों और करीबियों को भी भेज सकते हैं।

Good Morning Shayari on Chai in Hindi

1. वो पल भी कोई पल है

जिस पल तेरा एहसास ना हो

वो चाय फिर चाय कैसी

जिसमें तेरे होठों सी मिठास ना हो।

2. चाय के बाद दूसरा रंग तुम्हारा है,

End Of Feed