होमलाइव टीवीcitiesशहर फोटोजअगली
खबर

Shayari on Intezaar: इक रात वो गया था जहां बात रोक के, अब तक रुका हुआ हूं वहीं रात रोक के.., पढ़ें इश्क में इंतजार पर चुनिंदा शेर

Intezaar Shayari in Hindi: इंतज़ार बयां करना मुश्किल है शायद इसीलिए इसे शब्द देने पड़े। इंतज़ार (Shayari on Intezaar in Hindi) ऐसी चीज़ है जिसमें हौसला और उम्मीद, दोनों बेहद ज़रूरी है। अगर ऐसा ना हुआ तो इंतज़ार टूटते वक़्त नहीं लगता। उम्मीद करते हैं मशहूर शायरों की ये चुनिंदा शायरियां (Shayari on Intezaar in Hndi 2 line) आपके इंतज़ार की साथी बने।

IntezaarIntezaarIntezaar

Shayari on intezaar in Hindi, Intezar Shayari Urdu

Shayari on Intezaar in Hindi: किसी भी एहसास को लफ्जों में बयां करना ही शायरी है। अगर ये एहसास इंतजार को हो तो फिर क्या ही कहने। इंतजार पर काफी कुछ लिखा पढ़ा गया है। ना जाने कितने ही शायर हुए जिन्होंने इंतज़ार को शब्द देकर उसे ज़िंदा कर दिया। इंतज़ार बयां करना मुश्किल है शायद इसीलिए इसे शब्द देने पड़े। इन शायरों की कलम से इंतजार पर जो नज्में निकलीं, उनकी मदद से तमाम लोगों ने अपने हमराह तक अपने दिल की बात पहुंचाई। आइए पढ़ते हैं इंतजार पर लिखे चंद मशहूर शेर

Shayari on Intezaar in Hindi 2 line | Intezaar Shayari | इंतजार शायरी दर्द भरी

ओ जाने वाले आ कि तेरे इंतज़ार में

रस्ते को घर बनाए ज़माने गुज़र गए

End Of Feed