Shraddha Arya Beauty Tips: चांद सा चमकता है श्रद्धा आर्य का चेहरा, ऐसा गजब है प्रीता का स्किनकेयर रूटीन फॉलों करें ब्यूटी टिप्स

Shraddha Arya Beauty Tips (श्रद्धा आर्य ब्यूटी टिप्स): टीवी एक्ट्रेस श्रद्धा आर्य अपनी खूबसूरती को लेकर अक्सर ही सुर्खियों में रहती हैं। श्रद्धा जैसी ग्लोइंग त्वचा चाहते हैं तो उनका स्किन केयर रूटीन और ब्यूटी टिप्स फॉलो करना काम का हो सकता है। देखें श्रद्धा आर्य चेहरे पर क्या लगाती हैं, ग्लोइंग स्किन कैसे पाएं, ब्यूटी टिप्स इन हिंदी।

Shraddha arya beauty tips know her skincare daily routine

Shraddha Arya Beauty Tips (श्रद्धा आर्य ब्यूटी टिप्स): टीवी एक्ट्रेस श्रद्धा आर्य जिन्हें आप कुंडली भाग्य की प्रीता के नाम से जानते होंगे अपनी खूबसूरती के लिए अक्सर सुर्खियां (Shraddha Arya Skincare for Natural Glow) बटोरती रहती हैं। बेशक ही 37 की उम्र में श्रद्धा की स्किन चांद सी चमकती है। हालांकि श्रद्धा की खूबसूरती नेचुरल है, लेकिन वे अपनी स्किन का ग्लो मेन्टेन करके रखने के लिए काफी अच्छा स्किन केयर रूटीन फॉलो करती हैं। ऐसे में अगर आप भी श्रद्धा जैसी त्वचा की चाहत रखती हैं, तो एक्ट्रेस की ब्यूटी टिप्स मानना तो स्किन केयर रूटीन फॉलों करना काम का हो सकता है। देखें श्रद्धा आर्य चेहरे पर क्या लगाती हैं, ग्लोइंग स्किन कैसे पाएं, ब्यूटी टिप्स इन हिंदी।

Shraddha Arya Beauty Tips And Skincare Routine in Hindi

  • हेल्दी और दमकती स्किन के लिए हेल्दी डाइट लेना बहुत ज्यादा जरूरी है। श्रद्धा आर्य स्किन के ग्लो के लिए सबसे पहले तो फ्रुट्स का नियमित रूप से सेवन करती हैं। जिससे चेहरे पर शानदार ग्लो आता है।
  • निखार के लिए खाना खाने जितना ही हाइड्रेटेड रहना भी जरूरी है, श्रद्धा आर्य त्वचा की चमक के लिए पानी पीने के साथ साथ नारियल पानी और जूस का भी अत्यधिक मात्रा में सेवन करती हैं। श्रद्धा के स्किनकेयर रूटीन में चेहरे पर क्रीम, सीरम लगाने के अलावा ये सब कुछ भी बहुत महत्वपूर्ण है।
  • घर का हेल्दी, सिंपल खाना श्रद्धा आर्य के ग्लो के पीछे का बहुत बड़ा सीक्रेट है। श्रद्धा को घर की दाल, रोटी और हरी पत्तेदार सब्जियां बहुत अच्छी लगती है।
  • श्रद्धा ग्लोइंग स्किन के लिए चेहरे पर विटामिन सी का सीरम यूज करती हैं। जिससे स्किन हाइड्रेशन के साथ साथ त्वचा पर नेचुरली ही फेशियल जैसा ग्लो भी आ जाता है। अगर आपको भी श्रद्धा सी स्किन चाहिए, तो चेहरे पर विटामिन सी जरूर इस्तेमाल करें तो डाइट में भी शामिल करें।
  • बता दें कि एक्ट्रेस हफ्ते में कोई भी दो दिन के लिए नेचुरल शीट मास्क अप्लाई करती हैं। फेस पर 15 मिनट के लिए शीट मास्क लगाकर दो बच्चों की मां बनीं श्रद्धा स्किन को रिलैक्सेशन का समय देती हैं।
  • ड्राई स्किन के लिए श्रद्धा चेहरे पर घर के नेचुरल चीजों से बना फेस मास्क और स्क्रब लगाती हैं।
  • इसी के साथ साथ श्रद्धा रोज सुबह उठकर एक बाउल में बर्फ के टुकड़े डालकर उससे अपना चेहरा धोती हैं। आईस इफेक्ट से चेहरे की सूजन दूर हो जाती हैं और चेहरा नेचुरली ग्लो करने लगता है।
  • नेचुरल फेस मास्क के लिए श्रद्धा 1 चम्मच चावल का आटा, बेसन, ड्राई गुलाब की पंखुड़ियां, शहद, बादाम का पाउडर, चुटकी भर हल्दी मिलाकर यूज करती हैं।
    जरूर ही श्रद्धा सी खूबसूरती के लिए आपको भी एक्ट्रेस का स्किन केयर रूटीन फॉलो करना ही चाहिए। और ये देसी ब्यूटी टिप्स भी स्टेप बाय स्टेप फॉलो करनी चाहिए। जरूर नियमित रूप से ये चीजें फॉलो करने पर आपकी स्किन भी दमकने लगेगी।
    End Of Feed