Krishna Janmashtami Bhajan Lyrics In Hindi: अच्युतम केशवम कृष्ण दामोदरम की हिंदी लिरिक्स - डाउनलोड करें भगवान श्री कृष्ण के भक्ति गाने

Achyutam Keshvam Krishna Damodaram lyrics In Hindi: 07 सितंबर यानी आज पूरे भारत वर्ष में जन्माष्टमी का पर्व बड़े धूमधाम से मनाया जा रहा है। यहां हम आपके लिए भगवान श्री कृष्ण के लोकप्रिय सॉन्ग अच्युतम केशवम कृष्ण दामोदरम की हिंदी लिरिक्स और श्री कृष्ण गोविंद हरे मुरारी सॉन्ग की लिरिक्स हिंदी में अनुवाद सहित लेकर आए हैं।

Achyutam Keshvam Krishna Damodaram lyrics In Hindi: यहां देखें अच्युतम केशवम कृष्ण दामोदरम लिरिक्स इन हिंदी

Krishna Janmashtami Bhajan Lyrics In Hindi, Achyutam Keshvam Krishna Damodaram lyrics In Hindi: सनातन धर्म में जन्माष्टमी का पर्व बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया (Krishna Janmashtami 2023 Shubh Muhurat) जाता है। हिंदू धर्म में इस पर्व का विशेष (shri krishna song mp3 download) महत्व है। मान्यता है कि इस दिन राधा कृष्ण जी की विधिवत पूजा अर्चना करने से मनोवांछित फल की प्राप्ति (Krishna Janmashtami Bhajan Lyrics) होती है। वहीं इस बार जन्माष्टमी पर विशेष संयोग बन रहा है। बता दें इस बार सर्वार्थ सिद्धि योग के साथ रवि योग भी लगने जा रहा है। ज्योतिषाचार्य की मानें तो इस बार दशकों बाद जन्माष्टमी पर द्वापर युग जैसा संयोग बनने जा रहा है।

इस दौरान भगवान श्री कृष्ण की विधिवत पूजा अर्चना करने से भक्तों के जीवन में आने वाले सभी कष्टों का निवारण (Krishna Janmashtami Bhajan Lyrics In Hindi) होता है। इतना ही भगवान कृष्ण के जप मात्र से सभी विपदाओं का अंत होता है। भगवान श्री कृष्ण के जन्मोत्सव पर लोग लगातार कान्हा के लोकप्रिय गीत अच्युतम केशवं कृष्ण दामोदरम की लिरिक्स सर्च कर रहे हैं। यहां हम आपके लिए अच्युतम केशवं कृष्ण दामोदरम की हिंदी लिरिक्स आपके लिए अनुवाद सहित लेकर आए हैं।

Achyutam Keshvam Krishna Damodaram Lyrics Download

अच्चुतम केशवं कृष्ण दामोदरं,

राम नारायणं जानकी बल्लभम ।

कौन कहता हे भगवान आते नहीं,

तुम मीरा के जैसे बुलाते नहीं ।

अच्चुतम केशवं कृष्ण दामोदरं,

राम नारायणं जानकी बल्लभम ।

कौन कहता है भगवान खाते नहीं,

बेर शबरी के जैसे खिलाते नहीं ।

अच्चुतम केशवं कृष्ण दामोदरं,

राम नारायणं जानकी बल्लभम ।

कौन कहता है भगवान सोते नहीं,

माँ यशोदा के जैसे सुलाते नहीं ।

End Of Feed