Hotel Suryagarh Jaisalmer: 4 एकड़ में फैले इस आलीशान महल में होगी कियारा-सिद्धार्थ की शादी, जानें कितना है एक दिन का किराया

Hotel Suryagarh Jaisalmer: बॉलीवुड अदाकारा कियारा आडवाणी और एक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा काफी समय से एक दूसरे को डेट कर रहे हैं और अब खबर है कि दोनों ने शादी के बंधन में बंधने का फैसला कर लिया है। जानकारी के अनुसार, दोनों 6 फरवरी को राजस्थान के जैसलमेर में शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं।

Hotel Suryagarh Jaisalmer: 4 एकड़ में फैले इस आलीशान महल में होगी कियारा-सिद्धार्थ की शादी, जानें कितना है एक दिन का किराया

Hotel Suryagarh Jaisalmer: बॉलीवुड अदाकारा कियारा आडवाणी और एक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा काफी समय से एक दूसरे को डेट कर रहे हैं। दोनों अक्सर साथ छुट्टियां बिताते, घूमने फिरते नजर आते हैं। दोनों का रिश्ता किसी से छिपा नहीं है और अब खबर है कि दोनों ने शादी के बंधन में बंधने का फैसला कर लिया है। कियारा और सिद्धार्थ अब अपने रिश्ते को आगे ले जाना चाहते हैं। जानकारी के अनुसार, दोनों 6 फरवरी को राजस्थान के जैसलमेर में शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं।

Siddharth Malhotra Kiara Advani Wedding:

कियारा आडवाणी और एक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा की शादी मायानगरी मुंबई से दूर डेस्टिनेशन वेडिंग होगी। जानकारी के अनुसार, दोनों ने शादी का जो वेन्यू फाइनल किया है जो बेहद अलीशान महल है। इस महल की भव्यता और इसका किराया आपको हैरान कर सकता है।

सूर्यगढ़ फोर्ट होटल जैसलमेर का किराया

बता दें कि दोनों ने सूर्यगढ़ फोर्ट होटल जैसलमेर को अपनी शादी के लिए फाइनल किया है। यह होटल करीब 4 एकड़ में फैला हुआ है और इसके कमरे का एक रात का किराया 12000 से शुरू होता है। अलग- अलग कमरों और सुविधाओं के हिसाब से यह किराया लाखों रुपए तक पहुंच जाता है। इस होटल में दो शानदार गार्डन और 83 कमरे हैं। अगर कोई यहां शादी का आयोजन करता है तो प्रतिदिन का किराया करीब एक से दो करोड़ रुपए का होता है।

होटल में हैं इतनी तरह के कमरे

सूर्यगढ़ फोर्ट होटल जैसलमेर में कई तरह के कमरे हैं। इनमें फोर्ट रूम, पावेलियन रूम, हेरिटेज रूम, सिग्नेचर रूम, लग्जरी रूम, सूर्यगढ़ रूम, जैसलमेर हवेली और थार हवेली शामिल हैं। सभी तरह के रूम से एक से बढ़कर एक हैं। आप इन कमरों की शानदार तस्वीरें होटल की वेबसाइट https://www.suryagarh.com/ पर जाकर देख सकते हैं। होटल के कमरों में राजस्थानी शैली के साथ साथ विंटेज चीजें मिलती हैं। यहां का फर्नीचर सागवान की लकड़ी से और चंदन की लकड़ी से बना हुआ है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | लाइफस्टाइल (lifestyle News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

लेटेस्ट न्यूज

कुलदीप राघव author

कुलदीप सिंह राघव 2017 से Timesnowhindi.com ऑनलाइन से जुड़े हैं।पॉटरी नगरी के नाम से मशहूर यूपी के बुलंदशहर जिले के छोटे से कस्बे खुर्जा का रहने वाला ह...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited