Side Effect of Mustard Oil on Skin: सर्दियों में खूब करते हैं सरसों तेल का इस्तेमाल, तो ठहरिए, पहले जान लें क्या होते हैं नुकसान
Side Effect of Mustard Oil on Skin: बूढ़े-बुजुर्ग सरसों तेल का इस्तेमाल स्किन पर खूब करते हैं। लेकिन शायद आपको मालूम नहीं है कि ये स्किन को डैमेज कर सकता है। ऐसे में आज हम आपको सरसों तेल से स्किन को होने वाले नुकसान के बारे में बताने जा रहे हैं।
Side Effect of Mustard Oil on Skin: भारतीय घरों में सरसों का तेल इस्तेमाल खूब किया जाता है। इसका इस्तेमाल खाना बनाने के लिए किया जाता है। इसके अलावा कुछ लोग सर्दियों में सरसों तेल का इस्तेमाल त्वचा की नमी बरकरार रखने के लिए भी करते हैं। स्किन पर सरसों तेल का इस्तेमाल सबसे ज्यादा बूढ़े-बुजुर्ग करते हैं। क्योंकि पुराने जमाने के लोगों का ऐसा मानना है कि सरसों तेल स्किन को मॉइस्चराइज करने का काम करता है। लेकिन शायद आपको मालूम नहीं कि सरसों तेल स्किन को डैमेज करता है। ऐसे में आज हम यहां आपको सरसों तेल से त्वचा को होने वाले नुकसान के बारे में बताने जा रहे हैं।
हो सकती है एलर्जी
सरसों तेल के इस्तेमाल से एलर्जी हो सकती है। अगर आपकी स्किन सेंसिटिव है तो सरसों के तेल का इस्तेमाल करने से बचें। क्योंकि सरसों तेल में भरपूर मात्रा में यूरिक एसिड होता है, जो एलर्जी का कारण बन सकता है।
त्वचा का काला पड़ना
स्किन पर सरसों तेल का इस्तेमाल करने से ये त्वचा को काला बना सकता है। ऐसे में अगर आपकी स्किन ऑयली है तो सरसों तेल का इस्तेमाल करने से बचें।
मुंहासों की समस्या
सरसों का तेल रोमछिद्रों को बंद कर देता है। ऐसे में इसके इस्तेमाल से पिंपल की संभावना बढ़ जाती है। ऐसे में अगर आपकी स्किन सेंसिटिव है तो इसका इस्तेमाल करने से बचें।
रैशेज या जलन
सरसों तेल लगाने से रैशेज या जलन की समस्या भी हो सकती है। ऐसे में सरसों तेल लगाने के बाद कभी भी सूरज की किरणों में बाहर ना निकलें।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। लाइफस्टाइल (Lifestyle News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
शुरुआती शिक्षा बिहार के मुजफ्फरपुर से हुई। बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय से ग्रेजुएशन पूरा ...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited