Side Effects of Hair Coloring: बार बार कलर करते हैं बाल, तो अभी हो जाएं सावधान, नहीं तो हो जाएंगे गंजेपन से परेशान

Side Effects of Hair Coloring: बालों को कलर करना इन दिनों एक न्यू फैशन ट्रेंड बन चुका है। लेकिन ये बालों को काफी नुकसान पहुंचाते हैं। ऐसे में यहां हम आपको बालों को कलर करने के नुकसान के बारे में बताने जा रहे हैं।

Side Effects of Hair Coloring

Side Effects of Hair Coloring: आजकल बालों को डाई करना फैशन ट्रेंड बन चुका है। नए लुक को अपनाने और स्टाइलिश दिखने के लिए बालों पर लोग अलग अलग तरह के हेयर कलर्स का इस्तेमाल करते हैं। कुछ समय पहले तक लोग सफेद बालों से छुटकारा पाने के लिए हेयर कलर का इस्तेमाल किया करते थे, लेकिन अब ये न्यू फैशन स्टेटमेंट बन चुका है। लेकिन शायद आपको मालूम नहीं कि बार बार हेयर कलर लगाने से बाल कमजोर हो जाते हैं। इसके साथ ही ये बालों को कई तरह के नुकसान पहुंचाते हैं। ज्यादा हेयर कलर करवाने से बाल ड्राई हो जाते हैं और बेजान से दिखने लगते हैं। यहां हम आपको बताने जा रहे हैं कि बार बार हेयर कलर का इस्तेमाल करने से क्या क्या नुकसान हो सकते हैं।

बालों को कलर करने के नुकसान - Side Effects of Hair Coloring

बालों का झड़ना और टूटना

बालों पर बार बार हेयर कलर का इस्तेमाल करने से कमजोर होकर टूटने लगते हैं। क्योंकि हेयर कलर में अमोनिया और हाइड्रोजन पेरॉक्साइड जैसे केमिकल्स पाए जाते हैं जो बालों की नेचुरल नमी को खत्म कर देते हैं।

End Of Feed