Top 5 Leg Mehndi Design of 2024: जब पैरों पर लगेगी ऐसी मेहंदी तो पांव चूमने को मजबूर होंगे पिया जी, देखें Leg Mehndi के 5 सबसे खूबसूरत डिजाइन
Top 5 Leg Mehndi Design of 2024 (पैर की मेहंदी के डिजाइन): लड़कियों को हर शादी-फंक्शन में मेंहदी लगाना खूब पसंद आता है। अब हाथों की मेहंदी के डिजाइन तो आसानी से मिल जाते हैं, लेकिन जब पैर की सबसे सुंदर मेहंदी ढूंढनी पड़ती है तो काफी ज्यादा समय लग जाता है। ऐसे में हम यहां साल 2024 की सबसे खूबसूरत पैर की मेहंदी के डिजाइन्स लेकर आए हैं, जो आपके गोरे-गोरे पैरों की शोभा बढ़ाएगा।
top 5 bridal leg mehendis of 2024 design photo
Top 5 Leg Mehndi Design of 2024 (पैर की मेहंदी के डिजाइन): आपने आजतक हाथों पर तो खूब मेहंदी लगाई होगी लेकिन जब बात पैरों की आती है तो इसकी मेहंदी के डिजाइन्स ढूंढने में ही घंटों निकल जाते हैं। ज्यादातर लड़कियां तो इसलिए भी पैरों पर मेहंदी नहीं रचातीं, क्योंकि उन्हें अपनी पसंद की डिजाइन नहीं मिलती है। किसी को मेहंदी के मिनिमल डिजाइन पसंद हैं तो कोई भरे-भरे पैर का शौकीन है। आज हम आपके लिए साल 2024 के सबसे बेहतरीन पैर की मेहंदी के डिजाइन्स लेकर आए हैं। यहां टॉप 5 डिजाइन दिए गए हैं। आप इनमें से कोई भी डिजाइन पसंद कर सकती हैं। कुछ डिजाइन्स तो ब्राइड्स के लिए भी हैं।
लोटस वाली मेहंदी का डिजाइन इन दिनों खूब ट्रेंड में है। नए जमाने की दुल्हन भी अब ऐसी मेहंदी अपने पैरों में रचाने लगी हैं। ये देखने में बड़ी प्यारी लगती हैं और इनका लुक भी क्लासी आता है। आपकी अगर शादी होने वाली हैं या आपके घर में शादी है तो आप इस तरह की मेहंदी को ट्राई कर सकती हैं।
जाल मेहंदी डिजाइन सिर्फ हाथ ही नहीं पैरों की भी शोभा बढ़ाती है। ये डिजाइन सबसे अलग और हर स्किन टोन पर अच्छा लगता है। अगर आपको भरे-भरे पैर वाला इफेक्ट चाहिए तो भी आपको इस डिजाइन को लगाना चाहिए।
आजकल की मॉर्डन दुल्हनों को हाथ और पैर दोनों में ही मिनिमल मेहंदी भा रही है। मिनिमल मेहंदी का ये बेस्ट डिजाइन है। ये डिजाइन देखने में आलता की तरह लगता है। अगर आपकी नई शादी हुई है और आप अपने पियाजी के साथ नए साल में एंट्री करने वाली हैं तो इस तरह की मेहंदी नए साल पर लगा सकती हैं।
ये मेहंदी ब्राइडल कहलाती है। अब सबसे ज्यादा तड़क-भड़क वाले डिजाइन तो दुल्हन ही लगाती हैं न। अगर आप पैर की ब्राइडल मेहंदी की तलाश में हैं तो आपकी खोज यहां खत्म होती है। साल 2024 में इस डिजाइन का खूब क्रेज देखने को मिला था।
इस तरह की गोल टिक्की और हाफ लेग मेहंदी भी लड़कियों को खूब भाती है। कई बार जब लड़कियां भरे पैर और मिनिमल के बीच कोई डिजाइन पंसद नहीं कर पातीं तो इस डिजाइन को ट्राई करती हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। लाइफस्टाइल (Lifestyle News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
मैं टाइम्स नाऊ नवभारत के साथ बतौर कॉपी एडिटर कार्यरत हूं। मूल रूप से बिहार की रहने वाली हूं और साहित्य, संगीत और फिल्मों में मेरी सबसे ज्यादा दिलचस्पी...और देखें
Homemade Face Wash For Daily Use: घर पर बनाएं बाजार वाला फेस वॉश, चार चीजें मिलाकर ऐसे धोएं मुंह चमक उठेगा चेहरा
Republic Day Poster Design Ideas: जीत जाएंगे पहला इनाम.. गणतंत्र दिवस 2025 पर बनाएं ऐसे शानदार Poster, Drawing Design
DeshBhakti Quotes In Hindi: कमी नहीं है मेरे मुल्क पर मर मिटने वालों की... देशभक्ति से भरे ये 10 कोट्स रगों में भर देते हैं जोश
Republic Day Shayari: देशभक्ति के जज्बे से लबालब हैं ये चुनिंदा शेर, देखें गणतंत्र दिवस पर शायरी हिंदी में
Patriotic Shayari: अंधेरे हार गए ज़िंदाबाद हिन्दोस्तान.., गणतंत्र दिवस पर देखें वतन से मोहब्बत शायरी 2 line , वतन शायरी 2 लाइन, देशभक्ति शायरी
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited