Valentine's Day Skincare Tips: वैलेंटाइन डे पर दिखें खिली खिली, इस स्किन केयर रूटीन को करें फॉलो
Valentine's Day Skincare Tips: वैलेंटाइन डे के लिए अपनी स्किन को तैयार करने के लिए आपकी स्किन केयर रूटीन का सही होना बेहद जरूरी है। स्किन की क्लींजिंग, मॉइस्चराइज और नाईट स्किन केयर रूटीन को भी जरूर फॉलो करें। चलिए जानते हैं वैलेंटाइन डे स्पेशल स्किन केयर रूटीन के बारे में जिससे आप इस स्पेशल डे पर दिखें खास।

- वैलेंटाइन डे पर खास दिखने के लिए स्किन केयर रूटीन को फॉलो करके अच्छे परिणाम पा सकते हैं।
- अपनी स्किन के लिए नेचुरल इंग्रेडिएंट्स का चुनाव करें।
- वैलेंटाइन डे के लिए क्लियर और ग्लोइंग स्किन रूटीन को फॉलो करना बेहतरीन ऑप्शन है।
वैलेंटाइन डे पर खास दिखने के लिए फॉलो करें यह स्किन केयर रूटीन
दिन चाहे वैलेंटाइन डे का हो या कोई और, अपनी स्किन को हेल्दी और ग्लोइंग बनाने के लिए सबसे पहले इस बात का ध्यान रखें कि अपनी स्किन के लिए नेचुरल इंग्रेडिएंट्स का चुनाव करें। इनसे न केवल बेहतर रिजल्ट मिलते हैं बल्कि इनके साइड-इफेक्ट भी रेयर होते हैं। इस दिन को और स्पेशल बनाने के लिए स्किन केयर रूटीन ऐसी होनी चाहिए:
क्लींजिंग- हमारी स्किन पूरा दिन कई चीजों से गुजरती है। प्रदूषण, डस्ट और स्मोक के कारण स्किन डल हो जाती है और कई स्किन प्रॉब्लम्स हो सकती है। ऐसे में अपनी स्किन के अनुसार सही क्लीनजर का चुनाव करें। आप किचन में मौजूद नेचुरल क्लींजर जैसे नींबू, हल्दी आदि को भी चुन सकते हैं।
मॉइस्चराइज- ग्लोइंग स्किन को पाने के लिए स्किन को मॉइस्चराइज करना बेहद जरूरी है। अगर स्किन ड्राई या डिहाइड्रेट हो जाती है, तो स्किन डल और पैची हो जाती है। ऐसे में स्किन को मॉइस्चराइज जरूर करें।
फेस-मास्क- वैलेंटाइन डे स्किन केयर रूटीन में फेस मास्क का इस्तेमाल भी महत्वपूर्ण है। इससे स्किन न केवल क्लियर होती है बल्कि स्ट्रेस से भी आराम मिलता है।
ओवरनाइट स्किन केयर- स्किन केयर रूटीन में सिर्फ दिन ही नहीं, बल्कि नाईट स्किन केयर रूटीन को भी फॉलो करना चाहिए। इस के लिए नाईट सीरम से स्लीप मास्क तक सब कुछ आसानी से उपलब्ध है।
वैलेंटाइन डे के लिए क्लियर और ग्लोइंग स्किन रूटीन को फॉलो करना बेहतरीन ऑप्शन है। नेचुरल प्रोडक्ट के साथ स्किन को रोजाना क्लीन और एक्सफोलिएट करना व इसके बाद मॉइस्चराइज करना न भूलें। इसके साथ ही हेल्दी लाइफस्टाइल को फॉलो करें। अधिक पानी पीएं और स्पाइसी फूड का नजरअंदाज करें।
(डिस्क्लेमर: प्रस्तुत लेख में सुझाए गए टिप्स और सलाह केवल आम जानकारी के लिए हैं और इसे पेशेवर सलाह के रूप में नहीं लिया जा सकता।)
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | लाइफस्टाइल (lifestyle News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें

Monday Motivational Quotes In Hindi: इन मोटिवेशनल कोट्स से करें हफ्ते की शुरुआत, सकारात्मक से भरा रहेगा Week

Happy Birthday Quotes for Wife: जन्मदिन तेरा मेरे लिए है खास, प्यार तुझ पर बरसे हर पल हर सांस.., इन रोमांटिक कोट्स, मैसेज और शायरी से पत्नी को करें बर्थडे विश

गर्मियों में चेहरे पर लगाएं ये देसी मिट्टी, मक्खन से मुलायम होंगे गाल तो स्किन फील करेगी कुल-कुल

Inquilab Shayari: ज़ुल्म फिर ज़ुल्म है बढ़ता है तो मिट जाता है.., रगों में उबाल ला देंगे इंकलाब पर लिखे ये मशहूर शेर

Sunday Funday Shayari: संडे मतलब फनडे, रविवार का दिन बनेगा खास जब आप ऐसे करेंगे Happy Sunday Wish
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited