Skin care Tips: फेस्टिव सीजन में दिखना चाहती हैं हसीन, तो इस तरह करें ग्रीन टी का इस्तेमाल

Skin care Tips: फेस्टिव सीजन की शुरुआत जल्द ही होने वाली है। ऐसे में महिलाओं की ख्वाहिश होगी कि उनकी स्किन ग्लो करे और हमेशा चमकदार बनी रहे। धूप, प्रदूषण और गलत खान-पान की वजह से स्किन डल हो जाती है। ऐसे में स्किन की सही देखभाल करना बेहद जरूरी होता है।

Skin care Tips

Skin care Tips: फेस्टिव सीजन की शुरुआत जल्द ही होने वाली है। ऐसे में महिलाओं की ख्वाहिश होगी कि उनकी स्किन ग्लो करे और हमेशा चमकदार बनी रहे। धूप, प्रदूषण और गलत खान-पान की वजह से स्किन डल हो जाती है। ऐसे में स्किन की सही देखभाल करना बेहद जरूरी होता है। स्किन की चमक को बनाए रखने के लिए महिलाएं तमाम तरह के केमिकल बेस्ड ब्यूटी प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करती हैं। हालांकि हर बार मनचाहा रिजल्ट नहीं देखने को मिलता है। लेकिन ग्रीन टी का इस्तेमाल कर आप अपनी स्किन को ग्लोइंग बना सकती हैं। इसी कड़ी में आज हम आपको ग्रीन टी फेस पैक बनाने के नुस्खे के बारे में बताने जा रहे हैं। यहां जानें घर पर कैसे तैयार करें ग्रीन टी फेस पैक।

ग्रीन टी फेस पैक बनाने का तरीका - How to make green tea face pack

मुल्तानी मिट्टी और ग्रीन टी फेस पैक

ऑयली स्किन से छुटकारा दिलाने में मुल्तानी मिट्टी बेहद फायदेमंद माना जाता है। इसके लिए एक चम्मच मुल्तानी मिट्टी में 2 चम्मच ग्रीन टी डालकर इसे अच्छी तरह मिक्स करें और एक पेस्ट तैयार कर लें। इसके बाद इस पेस्ट को चेहरे पर कम से कम 15 से 20 मिनट के लिए लगा कर छोड़ दें। जब ये सूख जाए तो इसे ठंडे पानी ले धो लें।

संतरे के छिलके और ग्रीन टी पैक

इसके लिए संतरे के छिलके को सूखाकर पाउडर तैयार कर लें। अब एक चम्मच ग्रीन टी में एक चम्मच संतरे के छिलके का पाउडर और आधा चम्मच शहद मिलाकर एक पेस्ट तैयार कर लें। अब इस पेस्ट को चेहरे पर लगाएं और 15 मिनट के लिए छोड़ दें। इसके बाद इसे गुनगुने पानी के साथ धो लें।

End Of Feed