Social Media Day Wishes, Quotes: फेसबुक को दिया है माँ ने मन से धन्यवाद..., सोशल मीडिया डे पर भेजें ये फनी कोट्स और शायरी

Social Media Day Shayari, Quotes and Wishes: आज विश्व सोशल मीडिया दिवस है। प्रतिवर्ष 30 जून को यह दिन मनाया जाता है। इस अवसर पर आप अपने दोस्तों, करीबियों को ये फनी सोशल मीडिया शायरी भेज सकते हैं।

Social Media Day Wishes, Quotes, Status Shayari

Social Media Day Shayari, Quotes and Wishes: आज विश्व सोशल मीडिया दिवस है। प्रतिवर्ष 30 जून को यह दिन मनाया जाता है।आज हर कोई हर दिन कोई-ना-कोई सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल कर रहा है, इसलिए यह दिन हर किसी से जुड़ा है। 2020 की एक रिपोर्ट के मुताबिक इंस्टाग्राम पर प्रत्येक एक मिनट में 2,16,00 नए फोटोज अपलोड होते हैं। प्रत्येक 60 सेकेंड में यूट्यूब पर 4,320 मिनट के वीडियो अपलोड होते हैं। World Social Media Day मनाने की शुरुआत Mashable ने 30 जून 2010 को की थी। Mashable एक टेक्नोलॉजी वेबसाइट है। इस अवसर पर आप अपने दोस्तों, करीबियों को ये फनी सोशल मीडिया शायरी भेज सकते हैं।

World Social Media Day 2023 Wishes, Status, Quotes, Shayari in Hindi

नेकियां तो अब भी करतें हैं लोग

बस फेसबुक पर डालने के लिए।

हैप्पी सोशल मीडिया डे

World Social Media Day Wishes, Status, Quotes, Shayari in Hindi

End Of Feed