Miss Supranational 2024: सोनल कुक्रेजा ने टॉप 12 में जगह बनाई, इंडोनेशिया ने जीता खिताब

Miss Supranational 2024: मिस सुपरनैशनल के 15वें संस्करण का फिनाले 6 जुलाई, 2024 को मालोपोलस्का, पोलैंड द्वारा आयोजित किया गया। इस प्रतियोगिता में 68 देशों के कंटेस्टेंट ने हिस्सा लिया, जिसमें भारत की सोनल कुक्रेजा भी शामिल थीं।

Miss Supranational 2024

Miss Supranational 2024: मिस सुपरनैशनल के 15वें संस्करण का फिनाले 6 जुलाई, 2024 को मालोपोलस्का, पोलैंड द्वारा आयोजित किया गया। इस प्रतियोगिता में 68 देशों के कंटेस्टेंट ने हिस्सा लिया, जिसमें भारत की सोनल कुक्रेजा भी शामिल थीं। सोनल ने मिस सुपरनैशनल 2024 के शीर्ष 12 में जगह बनाई। लेकिन अफसोस की बात ये रही कि सोनल टॉप 5 में जगह बनाने में नाकाम रहीं। इस साल, इंडोनेशिया की हर्षता हाइफ़ा ज़हरा ने मिस सुपरनैशनल 2024 का खिताब अपने नाम कर लिया है।

Harashta Haifa Zahra

अलग अलग राउंड्स में अपनी परफॉर्मेंस से सोनल ने जजों को काफी इंप्रेस किया और उन्होंने टॉप 12 में अपनी जगह बनाई। मिस सुपरनैशनल में सोनल का सफर शानदार रहा। बता दें कि सोनल का जन्म दिल्ली में हुआ है। एजुकेशन की बात करें तो सोनल संयुक्त राज्य अमेरिका में पेंसिल्वेनिया स्टेट यूनिवर्सिटी में मार्केटिंग और जनसंपर्क की पढ़ाई कर चुकी हैं और नई क्रिप्टो सेवाओं के साथ भारत की वित्तीय दुनिया को बदलने वाले स्टार्टअप यूनिकास की संस्थापक भी हैं। वह महिलाओं को सामाजिक मानदंडों को तोड़ने और आर्थिक रूप से स्वतंत्र बनने में विश्वास रखती हैं, जो उनके दृढ़ संकल्प को दर्शाता है और कई लोगों को प्रेरित करता है। उन्होंने LIVA मिस डिवा सुपरनैशनल 2023 का खिताब भी जीता है।

मिस सुपरनैशनल 2024 की विजेता की बात करें, तो हर्षता हाइफ़ा ज़हरा एक इंडोनेशियाई उद्यमी, मॉडल और ब्यूटी क्वीन हैं, जिन्हें पहले पुटेरी इंडोनेशिया 2024 के खिताब से नवाजा गया था। हर्षता के एजुकेशन की बात करें तो वह पर्यावरण इंजीनियरिंग में बैचलर ऑफ इंजीनियरिंग की डिग्री भी हासिल कर रही हैं।

End Of Feed