यूक्रेनी राष्ट्रपति जेलेंस्की के महल में शूट हुआ था फिल्म 'RRR' का 'नाटू-नाटू' गाना, 19 महीने में हुआ था पूरा
Naatu Naatu Song: दरअसल एक इंटरव्यू के दौरान ‘RRR’ के फिल्ममेकर संदीप रेड्डी वांगा और एसएस राजामौली ने इस बात का खुलासा किया था कि ‘नाटू-नाटू’ गाने की शूटिंग यूक्रेन के राष्ट्रपति भवन में की गई थी। गाने की शूटिंग के लिए मेकर्स को पहले ये लगा था कि परमिशन नहीं मिलेगी, लेकिन यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की ने सॉन्ग की शूटिंग के लिए आखिरकार अनुमति दे दी थी।
Naatu Naatu Song
Naatu Naatu Song: एसएस राजामौली की फिल्म 'RRR' के गाने 'नाटू-नाटू' (Naatu-Naatu) ने गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड्स (Golden Globes Awards) में बेस्ट ओरिजिनल सॉन्ग का पुरस्कार हासिल किया है। फिल्म 'RRR' ने साल 2023 गोल्डन ग्लोब्स के रेड कार्पेट पर शानदार एंट्री की। वहीं इस गाने की शूटिंग यूक्रेन के राष्ट्रपति भवन में की गई है। जब ये गाना शूट किया गया था, तब यूक्रेन (Ukraine) और रूस (Russia) के बीच युद्ध नहीं चल रहा था।
दरअसल एक इंटरव्यू के दौरान ‘RRR’ के फिल्ममेकर संदीप रेड्डी वांगा और एसएस राजामौली ने इस बात का खुलासा किया था कि ‘नाटू-नाटू’ गाने की शूटिंग यूक्रेन के राष्ट्रपति भवन में की गई थी। गाने की शूटिंग के लिए मेकर्स को पहले ये लगा था कि परमिशन नहीं मिलेगी, लेकिन यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की ने सॉन्ग की शूटिंग के लिए आखिरकार अनुमति दे दी थी। 'नाटू-नाटू' गाने पर 17 जनवरी 2020 से काम करना शुरू किया गया था और गाने का 90 फीसदी काम तो दो दिन में ही पूरा हो गया था, लेकिन इसे पूरी तरह तैयार करने में 19 महीने का समय लग गया था।
जेलेंस्की के महल में शूट हुआ था फिल्म 'RRR' का 'नाटू-नाटू' गाना
वहीं गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड्स में फिल्म 'RRR' के गीत 'नाटू-नाटू' को ओरिजिनल सॉन्ग-मोशन पिक्चर की कैटेगरी में पुरस्कार से नवाजे जाने के बाद निर्देशक एसएस राजामौली ने कहा कि वह निशब्द हैं। साथ ही कहा कि संगीत की सचमुच कोई सीमा नहीं होती। इसके अलावा राजामौली ने फैंस का शुक्रिया अदा करते हुए कहा कि मैं दुनिया में हर जगह इस गीत पर थिरकने और इसे लोकप्रिय बनाने वाले हर एक शख्स का शुक्रिया अदा करता हूं।
तेलुगु गीत 'नाटू-नाटू' के संगीतकार एमएम कीरावानी हैं और इसको आवाज काल भैरव और राहुल सिप्लिगुंज ने दी है। कीरावानी ने पुरस्कार स्वीकार करते हुए राजामौली का शुक्रिया अदा किया। बता दें कि फिल्म 'RRR' भारतीय क्रांतिकारियों की एक काल्पनिक कहानी है। इस फिल्म में राम चरण और जूनियर एनटीआर अहम भूमिका में हैं। ये फिल्म 1920 के दशक की कहानी बताती है, जब भारत ब्रिटिश शासन के अधीन था। फिल्म में आलिया भट्ट और अजय देवगन भी हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | लाइफस्टाइल (lifestyle News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
End of Article
दीपक पोखरिया author
पहाड़ से हूं, इसलिए घूमने फिरने का शौक है। दिल्ली-नोएडा से ज्यादा उत्तराखंड में ही मन लगता है। कई मी...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited