यूक्रेनी राष्ट्रपति जेलेंस्की के महल में शूट हुआ था फिल्म 'RRR' का 'नाटू-नाटू' गाना, 19 महीने में हुआ था पूरा

Naatu Naatu Song: दरअसल एक इंटरव्यू के दौरान ‘RRR’ के फिल्ममेकर संदीप रेड्डी वांगा और एसएस राजामौली ने इस बात का खुलासा किया था कि ‘नाटू-नाटू’ गाने की शूटिंग यूक्रेन के राष्ट्रपति भवन में की गई थी। गाने की शूटिंग के लिए मेकर्स को पहले ये लगा था कि परमिशन नहीं मिलेगी, लेकिन यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की ने सॉन्ग की शूटिंग के लिए आखिरकार अनुमति दे दी थी।

Naatu Naatu Song

Naatu Naatu Song: एसएस राजामौली की फिल्म 'RRR' के गाने 'नाटू-नाटू' (Naatu-Naatu) ने गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड्स (Golden Globes Awards) में बेस्ट ओरिजिनल सॉन्ग का पुरस्कार हासिल किया है। फिल्म 'RRR' ने साल 2023 गोल्डन ग्लोब्स के रेड कार्पेट पर शानदार एंट्री की। वहीं इस गाने की शूटिंग यूक्रेन के राष्ट्रपति भवन में की गई है। जब ये गाना शूट किया गया था, तब यूक्रेन (Ukraine) और रूस (Russia) के बीच युद्ध नहीं चल रहा था।

दरअसल एक इंटरव्यू के दौरान ‘RRR’ के फिल्ममेकर संदीप रेड्डी वांगा और एसएस राजामौली ने इस बात का खुलासा किया था कि ‘नाटू-नाटू’ गाने की शूटिंग यूक्रेन के राष्ट्रपति भवन में की गई थी। गाने की शूटिंग के लिए मेकर्स को पहले ये लगा था कि परमिशन नहीं मिलेगी, लेकिन यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की ने सॉन्ग की शूटिंग के लिए आखिरकार अनुमति दे दी थी। 'नाटू-नाटू' गाने पर 17 जनवरी 2020 से काम करना शुरू किया गया था और गाने का 90 फीसदी काम तो दो दिन में ही पूरा हो गया था, लेकिन इसे पूरी तरह तैयार करने में 19 महीने का समय लग गया था।

जेलेंस्की के महल में शूट हुआ था फिल्म 'RRR' का 'नाटू-नाटू' गाना

End Of Feed