Sorry Quotes for Friends: दोस्त है नाराज? भेजं ये सॉरी कोट्स, संदेश और शायरी, दौड़कर लगा लेगा गले

Sorry Quotes for Friends in Hindi: वो दोस्त ही होते हैं जो जिंदगी में रंग भरते हैं। बिना दोस्त जिंदगी ब्लैक एंड व्हाइट सी लगती है। ऐसे में हर एक वो कोशिश करनी चाहिए कि दोस्ती बरकरार रहे। वैसे भी गलती की माफी मांग लेने से कोई छोटा नहीं होता।

Sorry Quotes, Shayari, Messages for Friends in Hindi

Sorry Quotes for Friends in Hindi: दोस्ती का रिश्ता बेहद नाजुक होता है। इसे हमेशा प्यार, विश्वास और साथ के पानी से सींचते रहना पड़ता है वरना यह मुरझा भी सकती है। जिस दोस्त के एक इशारे पर हम दुनिया लुटाने को तैयार रहते हैं कई बार जाने-अनजाने में हम उसी दोस्त का दिल भी दुखा बैठते हैं। आपको काफी देर बाद एहसास होता है कि आपसे गलती हो गई है। हम अपने दोस्त से गलती की माफी भी मांगना चाहते हैं लेकिन हमें अल्फाज़ नहीं मिलते। ऐसे में हम आपकी मदद कर रहे हैं। अगर आप भी अपने रूठे यार को मनाना चाहते हैं उन्हें ये बेहतरीन सॉरी कोट्स भेज सकते हैं:

Sorry Quotes for Friends in Hindi text | Sorry messages For Friends

- अनजाने में जो मुझसे खता हो गई है,

दोस्त मेरी मुझसे खफा हो गई है,

माफ कर दो ए-दोस्त मुझे,

असहनीय मेरी व्यथा हो गई है।

I Am Sorry Bhai

- मुझे अपनी गलती की हर एक सजा मंजूर है, बस मुझे खुद से दूर मत करना। मुझे हमारी दोस्ती सबसे प्यारी है। Sorry Dost

End Of Feed