Sorry Quotes for Friends: दोस्त है नाराज? भेजं ये सॉरी कोट्स, संदेश और शायरी, दौड़कर लगा लेगा गले
Sorry Quotes for Friends in Hindi: वो दोस्त ही होते हैं जो जिंदगी में रंग भरते हैं। बिना दोस्त जिंदगी ब्लैक एंड व्हाइट सी लगती है। ऐसे में हर एक वो कोशिश करनी चाहिए कि दोस्ती बरकरार रहे। वैसे भी गलती की माफी मांग लेने से कोई छोटा नहीं होता।



Sorry Quotes, Shayari, Messages for Friends in Hindi
Sorry Quotes for Friends in Hindi: दोस्ती का रिश्ता बेहद नाजुक होता है। इसे हमेशा प्यार, विश्वास और साथ के पानी से सींचते रहना पड़ता है वरना यह मुरझा भी सकती है। जिस दोस्त के एक इशारे पर हम दुनिया लुटाने को तैयार रहते हैं कई बार जाने-अनजाने में हम उसी दोस्त का दिल भी दुखा बैठते हैं। आपको काफी देर बाद एहसास होता है कि आपसे गलती हो गई है। हम अपने दोस्त से गलती की माफी भी मांगना चाहते हैं लेकिन हमें अल्फाज़ नहीं मिलते। ऐसे में हम आपकी मदद कर रहे हैं। अगर आप भी अपने रूठे यार को मनाना चाहते हैं उन्हें ये बेहतरीन सॉरी कोट्स भेज सकते हैं:
Sorry Quotes for Friends in Hindi text | Sorry messages For Friends
- अनजाने में जो मुझसे खता हो गई है,
दोस्त मेरी मुझसे खफा हो गई है,
माफ कर दो ए-दोस्त मुझे,
असहनीय मेरी व्यथा हो गई है।
I Am Sorry Bhai
- मुझे अपनी गलती की हर एक सजा मंजूर है, बस मुझे खुद से दूर मत करना। मुझे हमारी दोस्ती सबसे प्यारी है। Sorry Dost
- तू जब से नाराज हुआ है, नींद ने जैसे मुझे अपना मुंह मोड़ लिया है। तुमने मेरे हर गम को समझा है,अब मेरी गलतियों को भुलाकर मेरी दोस्ती को भी समझ लो। Sorry Forever
- जो रूठा हुआ है उसे मनाना चाहता हूं,
टूटे ख्वाबों को गले से लगाना चाहता हूं।
खफा हो मुझसे ये मानता हूं,
दोस्ती अपनी कभी न टूटेगी,
ये बात भी जानता हूं।
बेशक लाख गुस्सा दिखा लो, लेकिन मुझे माफ कर दो। प्लीज!
I Am Really Sorry
Sorry Shayari in Hindi 2 lines
- तुम मेरे लिए ईश्वर का एक नायाब तोहफा हो, मैं एक छोटी सी गलती के कारण इसे खोना नहीं चाहता। आई ऐम सॉरी!
- दोस्त तुम मेरी जिंदगी में हमेशा खुशियां लेकर आए हो, दर्द देने के लिए पूरी दुनिया तैयार बैठी है। मुझे मेरी गलतियों के लिए माफ कर दो। I am Sorry bhai
- प्यारे दोस्त, तुमने दोस्ती सिर्फ बनाई ही नहीं निभाई भी है। मुझे नासमझ समझकर माफ कर दो। I am Sorry Dost
- मुझे अपनी दोस्ती पर नाज है, क्योंकि हमारी दोस्त कुछ पल की नहीं उम्रभर का साथ है। अपनी गलतियों के लिए मैं तुमसे माफी मांगता हूं। So Sorry Dost
- मुझे जिंदगी से कोई शिकायत नहीं, क्योंकि उसने मुझे तुम जैसा दोस्त जो दिया है। मुझे मालूम है कि मेरी गलतियों की कोई माफी नहीं, लेकिन फिर भी मैं तुमसे माफी की उम्मीद करता हूं। I am really Sorry bhai
- हमसे कोई खता हो जाए तो उसके लिए सॉरी,
बात न तुमसे कर पाए थे, उसके लिए सॉरी,
यूं तो आपको भूलना मुश्किल है,
लेकिन सांसों ने साथ न दिया तो उसके लिए Sorry।
- तुम्हारा भरोसा तोड़ने के लिए मैं बेहद शर्मिंदा हूं। मैं वादा करता हूं कि ऐसी गलती दोबारा नहीं करूंगा। आई ऐम सॉरी!
बता दें कि वो दोस्त ही होते हैं जो जिंदगी में रंग भरते हैं। बिना दोस्त जिंदगी ब्लैक एंड व्हाइट सी लगती है। ऐसे में हर एक वो कोशिश करनी चाहिए कि दोस्ती बरकरार रहे। वैसे भी गलती की माफी मांग लेने से कोई छोटा नहीं होता। और जब बात दोस्ती की हो तो फिर क्या बड़ा और क्या छोटा।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। लाइफस्टाइल (Lifestyle News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
मैं टाइम्स नाऊ नवभारत के साथ बतौर डिप्टी न्यूज़ एडिटर जुड़ा हूं। मूल रूप से उत्तर प्रदेश में बलिया क...और देखें
April Fool Day 2025: जानें कब और क्यों मनाते हैं अप्रैल फूल डे, कहां से हुई इसकी शुरुआत और अपनों को भेजें ऐसे मजेदार मैसेज और जोक्स
Hindu Nav Varsh 2025 Rangoli Design Photo: रंगों की चमक के साथ मनाएं हिंदू नव वर्ष की खुशियां, देखें 2025 की सबसे ट्रेंडी, सिंपल, ईजी रंगोली डिजाइन फोटो
Happy Cheti Chand 2025 Wishes Images: चेटी चंड बधाई संदेश इन हिंदी, झूलेलाल जयंती की विशेज, देखें हैपी सिंदी नव वर्ष की शुभकामनाएं
Gudi Padwa Wishes, Quotes, Shubhkamnyein: गुड़ी ऊंची करो, नए सपने सजाओ.. शायराना अंदाज में अपनों को भेजे गुड़ी पाडवा की बधाई, देखें हैप्पी गुडी पाडवा कोट्स, इमेज
Akhand Jyoti Kaise Banate Hain: अखंड ज्योत कैसे बनाते हैं, जानें नवरात्र में अखंड ज्योत की बत्ती बनाने का सही तरीका
Noida Accident: नोएडा में 'लेम्बोर्गिनी कार' चला रहे एक व्यक्ति ने फुटपाथ पर बैठे लोगों को रौंदा, 3 की हालत नाजुक
Eid Namaz Ka Tarika In Hindi: ईद की नमाज पढ़ने का सुन्नत तरीका क्या है, जानिए स्टेप बाय स्टेप पूरी जानकारी
क्या ईरान और अमेरिका में जंग? ट्रंप के पत्र के जवाब में भड़के ईरान ने बातचीच से किया इनकार
Eid Chand Dekhne Ki Dua: अल्लाहु अकबर, अल्लाहुम्मा अहिल लहू अलैना बिल अमनि वल...रमजान का चांद देखने की पूरी दुआ यहां पढ़ें
Navratri Day 2 Color: नवरात्रि के दूसरे दिन का रंग है सफेद और लाल, यहां देखें हर दिन का रंग
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited