Sorry Quotes, Shayari in Hindi: दिल है भारी तो बोल दें सॉरी, मन होगा हल्का और मजबूत होगा रिश्ता, देखें बेस्ट सॉरी कोट्स, मैसेज और शायरी

Sorry Shayari, Quotes in Hindi (सॉरी कोट्स और शायरी): कई बार हम चाहकर भी माफी नहीं मांग पाते क्योंकि हमारे पास शब्द नहीं होते। हम समझ नहीं पाते कि किस तरह से सामने वाले को सॉरी बोले। अगर आपके साथ भी ऐसा होता है तो हम आपकी मदद कर रहे हैं।

Sorry Shayari, Quotes in Hindi

Sorry Shayari, Quotes, Messages in Hindi: दुनिया में कोई भी ऐसा नहीं है जो परफेक्ट हो। शायद ही कोई ऐसा हो जिसमें कोई कमी ना हो या फिर जिससे कोई गलती ना हो। गलतियां हमारे जीवन अटूट हिस्सा हैं, तभी तो इंसान को गलतियों का पुतला कहा जाता है। गलती करना कहीं से गलत नहीं होता। बस जरूरत है कि हम अपनी गलती को मानें। कई बार ऐसा होता है कि हमें अपनी गलती का अहसास तुरंत हो जाता है और हम माफी भी मांग लेते हैं। लेकिन कई बार हम चाहकर भी माफी नहीं मांग पाते क्योंकि हमारे पास शब्द नहीं होते। हम समझ नहीं पाते कि किस तरह से सामने वाले को सॉरी बोले। अगर आपके साथ भी ऐसा होता है तो हम आपकी मदद कर रहे हैं। यहां देखें गलती की माफी मांगने के कुछ बेहतरीन कोट्स और शायरी हिंदी में:

- अपने अतीत को एक चिट्ठी लिखना चाहता हूं,की गयी गलतियों की माफी लिखना चाहता हूं

- हमने सॉरी कहा, मतलब हमको आपसे प्यार है,माफ करके बता दीजिए, आप कितने समझदार हैं

End Of Feed