Sorry Shayari, Quotes for Love: जिससे हो बेइंतहां प्यार, उससे कैसी तकरार..प्रेमिका को इस खास अंदाज में कहें सॉरी, झट से दूर होगी नाराजगी सारी

Sorry Shayari, Quotes for Love in Hindi: कई बार हम अपने किसी खास से माफी तो मांगना चाहते हैं लेकिन हमारे पास शब्द नहीं होते। बात जब अपनी प्रेमिका की हो तो उसकी नाराज़गी दूर करने में हम आपकी मदद कर रहे हैं।

Sorry Quotes Shayari for Girlfriend

Sorry Shayari, Quotes, Messages for Girlfriend in Hindi: गलती हर इंसान से होती है। लेकिन इंसान वहीं सही मायने में सही साबित होता है जिसे अपनी गलती का अहसास हो और उस गलती के लिए वह माफी मांगने को तैयार भी हो। हमें ये सोचना चाहिए कि अगर एक माफी से सामने वाले के चेहरे पर मुस्कान बिखर जाए या फिर अगर हमारे सॉरी बोलने से कोई रिश्ता टूटने से बच जाए तो फिर हर्ज ही क्या है। लेकिन कई बार हम अपने किसी खास से माफी तो मांगना चाहते हैं लेकिन हमारे पास शब्द नहीं होते। बात जब अपनी प्रेमिका की हो तो उसकी नाराज़गी दूर करने में हम आपकी मदद कर रहे हैं। अगर जाने-अनजाने में आपने अपनी महबूबा का दिल दिुखा दिया है तो आप उनसे इन संदेश, कोट्स और शायरी के जरिए माफी मांग सकते हैं:

Heart Touching Sorry Messages for Girlfriend

1. झगड़ा तभी होता है जब दर्द होता है,

और दर्द तब होता है जब प्यार होता है.

End Of Feed