Janmashtami Bhog Recipe: छप्पनभोग नहीं कान्हा को पसंद हैं ये 3 स्वादिष्ट पकवान, जन्माष्टमी पर ऐसे करें तैयार तो लड्डू गोपाल देंगे आशीर्वाद

Janmashtami Bhog Recipe: देशभर में 26 अगस्त को श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का त्योहार मनाया जाएगा। इस खास दिन पर कान्हा के भक्त उन्हें खुश करने के लिए छप्पनभोग तक बना देते हैं। लेकिन आपको बता दें कि हमारे लड्डू गोपाल को कोई छप्पनभोग नहीं बल्कि 3 स्वादिष्ट से पकवान पसंद हैं।

Divine Krishna Janmashtami Recipes to Elevate Your Bhog

Divine Krishna Janmashtami Recipes to Elevate Your Bhog

Janmashtami Bhog Recipe: श्रीकृष्ण के भक्तों का महापर्व आने वाला है। जी हां, जन्माष्टमी के दिन जो नजदीक हैं। भाद्रपद माह के कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि को जन्माष्टमी का त्योहार मनाया जाता है। इस साल ये तिथि 26 अगस्त को है। इस खास दिन के लिए अभी से तैयारियां शुरू हो चुकी हैं। भगवान का झूला सज रहा है तो घर-आंगन को भी चमकाया जा रहा है। श्रीकृष्ण का खास श्रृंगार भी किए जाने की तैयारी है। अब घर में लल्ला जन्मेंगे तो खास पकवानों का भोग भी तो लगेगा। ऐसे में आज हम आपके लिए श्रीकृष्ण के 3 पसंदीदा पकवान लेकर आए हैं, जिनका भोग लगाकर आप अपने बाल गोपाल को खुश कर सकती हैं।

Krishna Janmashtami Images

Janmashtami Cake Design

1) माखन मिश्री

यह भोग तो भगवान को अतिप्रिय भोगों में श्रेष्ठ है, जो बचपन मां यशोदा उन्हें दिया करती थी। मान्यता है कि गाय की दूध से बने शुद्ध मक्खन या माखन में मिश्री मिलकर भोग लगाने से भगवान कृष्ण प्रसन्न होकर मनचाहा फल देते हैं। बता दें, भगवान श्रीकृष्ण बचपन में मैया यशोदा सहित गोपियों के घरों से माखन चुरा कर खा जाते थे, इसलिए उनका एक नाम माखनचोर भी है।

2) पंजीरी

भगवान श्रीकृष्ण की पूजा और कथा एक शुभ अवसर पंजीरी का भोग सबसे खास माना गया है। इसमें भी धनिये के पंजीरी का विशिष्ट महत्व है। कहते हैं कि जन्माष्टमी का त्योहार की पूजा बिना पंजीरी के भोग अधूरा माना जाता है। मान्यता है कि इसके भोग से भगवान श्रीकृष्ण शीघ्र प्रसन्न होते हैं।

3) श्रीखंड

दही से बनने वाला श्रीखंड हमारे कान्हा को बेहद पसंद है। गुजरात में द्वारिका सहित पूरे गिर प्रदेश में भगवान श्रीकृष्ण को यह मीठी और स्वादिष्ट भोग सदियों से लगाई जाती आ रही है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | लाइफस्टाइल (lifestyle News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

लेटेस्ट न्यूज

Srishti author

मैं टाइम्स नाऊ नवभारत के साथ बतौर कॉपी एडिटर कार्यरत हूं। मूल रूप से बिहार की रहने वाली हूं और साहित्य, संगीत और फिल्मों में मेरी सबसे ज्यादा दिलचस्पी...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited