Hug day 2023 special: हग करने के हैं कई फायदे, लेकिन क्या आप जानते हैं क्या कहते हैं गले लगाने के अलग-अलग प्रकार?
Hug day 2023 special: हग-डे वैलेंटाइन वीक का खास दिन होता है, जब आप अपने किसी खास को गले लगाकर अपने प्यार का इजहार करते हैं। हग करने के तरीके से भी की कई बातें जाहिर होती हैं। गले लगाने के तरीके से भी काफी हद तक अंदाजा लगा सकते हैं कि आपके वैलेंटाइन के साथ आपका कैसा रिश्ता है।
हग करने का अंदाज बताएगा कितना है प्यार
- गले लगाना प्यार और अपनापन जताने का जरिया है
- गले लगाने के तरीके से जानें पार्टनर के दिल में क्या है
- आप भी हग करने के तरीके से अपने रिलेशनशिप का अंदाजा लगाएं
1. टाइट हग
जब दो लोग एक दूसरे को टाइट हग करते हैं तो यह एक गहरे संबंध को दर्शाता है। ये इमोशनल हग भी हो सकता है। जब आप किसी से बिछड़ रहे हो और आखिरी बार मिल रहे हो या लंबे समय के लिए आप कहीं जा रहे हो तो आप अपने प्यार को टाइट हग करते हैं।
2. साइड हग
पार्टनर एक दूसरे को हाथ से हाइट से हक करते हैं तो इसे साइड हग कहते हैं। यह एक फ्रेंडली हग भी होता है। अच्छे दोस्त एक दूसरे को साइड हग करते हैं, जो लव रिलेशनशिप को नहीं दिखाता है।
3. कमर खींचकर गले लगाना- (वेस्ट हग)
ये अक्सर कपल्स के बीच में होता है। इस टाइप के हग में पार्टनर्स एक दूसरे को कमर से टाइट हग करते हैं, जो एक सेंशुअल और रोमांटिक रिलेशनशिप को शो करता है।
4. पीछे से गले लगाना (बिहाइंड हग)
बिहाइंड हग जो एक पर्सन दूसरे को पीछे से हग करता है तो यह बिहाइंड हग होता है। बिहाइंड हग एक प्यार रिलेशनशिप को शो करता है। आप किसी को सरप्राइजिंगली हग करते हैं तो भी बिहाइंड करते हैं। बिहाइंड हग कभी-कभी एक कपल्स के बीच में बहुत सेंशुअल हग होता है और अक्सर यह हग कपल ही करते हैं।
Valentine's Day Skincare Tips: वैलेंटाइन डे पर दिखें खिली खिली, इस स्किन केयर रूटीन को करें फॉलो
5. बियर हग
बियर हग जब एक पार्टनर लेटा हो और दूसरा पार्टनर उसको ऊपर से हग करें और उसका हेड लेटे हुए पार्टनर की चेस्ट पर हो तो उसे बियर हग कहते हैं। यह बहुत ही लविंग और केयरिंग हग होता है। इसमें पार्टनर एक दूसरे की हार्टबीट को फील करते हैं। अक्सर सोने के लिए इस हग का ही इस्तेमाल करते हैं।
जरूरी नहीं कि हर तरह का हग का मतलब यही हो कि वह आपके लिए बेहद खास है। हर हग का अलग-अलग अर्थ होता है। तो आप अपने पार्टनर के गले लगाने के तरीके से रिलेशनशिप में प्यार का अंदाजा लगा सकते हैं।
(डिस्क्लेमर: प्रस्तुत लेख में सुझाए गए टिप्स और सलाह केवल आम जानकारी के लिए हैं और इसे पेशेवर सलाह के रूप में नहीं लिया जा सकता।)
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | लाइफस्टाइल (lifestyle News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें
Rangoli Design Simple 2024: खूब ट्रेंड में है रंगोली की ये सिंपल डिजाइन्स, New Year से लेकर तीज त्योहार पर जरूर बनाएं
सादे चेहरे को भी फिल्मी स्टार बना देती है एक लाख रुपये की ये सर्जरी, लटकती त्वचा में आ जाता है जवानी वाला कसाव
Year Ender 2024: टिशू सिल्क से बनारसी तक, इस साल डिमांड में रहे लहंगे के ये 7 फैब्रिक, जानें Bridal Lehenga के लिए कौन सा फैब्रिक है सबसे अच्छा
सर्दी का स्वाद: बिना चीनी ऐसे बनाएं गाजर का हलवा, खोया और मिल्क पाउडर की भी नहीं पड़ेगी जरूरत तो डायबिटीज के मरीज भी चख पाएंगे स्वाद
Winter Morning Skincare Routine: कड़कड़ाती ठंड में भी त्वचा दिखेगी खिली खिली.. बस सर्दियों की सुबह में फॉलो करें ये स्किनकेयर रुटीन
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited