शादी को बनाना चाहते हैं सफल, तो आज ही मान लें सुधा मूर्ति की ये बातें, मर्दों के लिए है खास नसीहत

इन्फोसिस के सह-संस्थापक नारायण मूर्ति (Narayan Murthy) की पत्नी सुधा मूर्ति जानी मानी लेखिका, समाजसेविका और मोटिवेशनल स्पीकर हैं। उनकी बातें लोगों को सही मार्गदर्शन देने का काम करती हैं। उन्होंने शादीशुदा कपल्स के लिए भी एडवाइस दी है। अगर आप अपनी शादीशुदा जिंदगी को परफेक्ट बनाना चहाते हैं तो आज ही सुधा मूर्ति की इन बातों को गांठ बांध लें।

sudha murthy tips for successful marriage

sudha murthy tips for successful marriage

सुधा मूर्ति एक प्रसिद्ध भारतीय लेखिका, समाजसेविका और इन्फोसिस फाउंडेशन की पूर्व चेयरमैन हैं। उन्होंने समाज में समानता और शिक्षा के प्रसार के लिए महत्वपूर्ण कार्य किए हैं। वे नारी सशक्तिकरण और गरीबों के लिए सहायता में भी सक्रिय हैं। वो अपनी बातों से अक्सर लोगों को प्रेरित करती रहती हैं। उन्होंने शादीशुदा लोगों के लिए भी कुछ सलाह दी हैं। उन्होंने रिश्ते को बेहतर बनाने के लिए पतियों को भी सलाह दी है जो नारायण मूर्ति जैसा अच्छा इंसान बनने में मदद करती हैं। कपल्क को दी गई सुधा मूर्ति की सलाह रिश्ते में मजबूती लाने और बेस्ट हस्बैंड बनाने में मदद करती है।

समर्थन और सहयोग

सुधा मूर्ति ने हमेशा अपने पति नारायण मूर्ति का समर्थन किया है। जब नारायण मूर्ति ने इंफोसिस शुरू करने का फैसला किया, तो उन्होंने उन्हें अपनी बचत से पैसे दिए और उनके सपने को साकार करने में मदद की। उन्होंने यह भी कहा है कि एक सफल व्यक्ति के पीछे एक मजबूत साथी का होना बहुत जरूरी है। उन्होंने ये भी कहा है की यदि आपका साथी किसी काम को जुनून के साथ करता है तो उसे समर्थन करना चाहिए।

एक दूसरे का सम्मान करें

सुधा मूर्ति जी और उनके पति नारायण मूर्ति जी के बीच परस्पर सम्मान का गहरा रिश्ता रहा है। उन्होंने हमेशा एक दूसरे के विचारों और कार्यों का सम्मान किया है। उन्होंने हमेशा एक दूसरे के काम में दखल नहीं दिया और उन्हें अपने तरीके से काम करने की आजादी दी। ऐसे में हर कपल को एक-दूसरे के विचारों का सम्मान करना चाहिए।

घर के कामों को बटाएं हाथ

सुधा मूर्ति ने एक इंरव्यू के दौरान कहा था कि हर शादीशुदा मर्दों को अपनी वाइफ की किचन में मदद करनी चाहिए। रोजमर्रा की लाइफ में एक दूसरे की मदद करना बेहद जरूरी है। जब महिलाएं काम करने के लिए बाहर जा रही हैं तो पुरुषों को भी घर के काम में सपोर्ट करना चाहिए।

लड़ाई के वक्त चुप रहें

जब पति-पत्नी में लड़ाई हो तो कपल्स को समझदारी भी दिखानी चाहिए। लड़ाई होने पर कभी भी ईगो को हावी न होने दें। जब एक पार्टनर गुस्सा करे तो दूसरे को हमेशा शांत रहना चाहिए।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। लाइफस्टाइल (Lifestyle News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

Ritu raj author

शुरुआती शिक्षा बिहार के मुजफ्फरपुर से हुई। बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय से ग्रेजुएशन पूरा किया। इसके बाद पत्रकारिता की पढ़ाई के लिए नोएडा आय...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited