Summer Hair Care: घुंघराले बाल गर्मियों में हो गए हैं बेजान, तो ये हेयर केयर टिप्स आएंगे आपके काम
Summer Hair Care: गर्मियों में अक्सर घुंघराले बाल बेजान और फ्रिजी नजर आने लगते हैं। ऐसे में कुछ आसान सी बातों को ध्यान में रखकर आप अपने बालों की देखभाल कर सकती हैं, जिससे बालों में हाइड्रेशन और चमक बनी रहे।
Summer Hair Care For Your Curly Hairs Follow These Tips
Summer Hair Care: गर्मियों का कहर बढ़ता है तो स्वास्थ्य के साथ-साथ बालों और त्वचा पर भी इसका असर नजर आने लगता है। आमतौर पर जितनी स्ट्रेट बालों को देखरेख की जरूरत होती है उससे कही ज्यादा देखरेख घुंघराले बालों की करनी पड़ती है। ऐसा इसलिए क्योंकि घुंघराले बालों में नमी की कमी होती है जिस कारण सही देखरेख ना करने पर बाल फ्रिजी हो जाते हैं और उनकी चमक खो जाती है। ऐसे में घुंघराले बालों को संभालना भी बेहद मुश्किल लगने लगता है। इसीलिए गर्मी के मौसम में कुछ आम सी बातों को ध्यान में रखकर घुंघराले बालों को मुलायम, खूबसूरत और चमकदार बनाया जा सकता है। बिना देरी किए आप भी जान लीजिए ये टिप्स और ट्रिक्स।
घुंघराले बालों की देखभाल कैसे करें?1) हाइड्रेशन का रखें ख्याल
गर्मी बालों का मॉइश्चर छीनने में देर नहीं लगाती जिससे बाल रूखे-सूखे होने लगते हैं और जल्दी टूट जाते हैं। ऐसे में बालों के हाइड्रेशन पर ध्यान देना जरूरी होता है। बालों पर सल्फेट फ्री शैंपू का इस्तेमाल किया जा सकता है। सल्फेट फ्री शैंपू से बालों को मॉइश्चर मिलता है। साथ ही, सल्फेट फ्री कंडीशनर लगाएं। इसके अलावा, बालों पर हाइड्रेटिंग हेयर मास्क लगाए जा सकते हैं। अंडे का हेयर मास्क बालों की डीप कंडीशनिंग करता है और दही या एलोवेरा के हेयर मास्क से भी फायदा दिखता है। इसके अलावा, हफ्ते में एक बार नारियल के तेल से बालों की चंपी कर सकते हैं।
2) हीटिंग टूल्स से बचें कर्ली या घुंघराले बालों को स्टाइल करने के लिए अक्सर ही हीटिंग टूल्स जैसे डिफ्यूजर का इस्तेमाल किया जाता है। इससे भी बालों का रूखापन बढ़ सकता है। ऐसे में सिर धोने के बाद बालों को नेचुरली हवा में सूखने दें। बालों पर कर्ल क्रीम या कर्ली हेयर प्रोडक्ट्स लगाएं लेकिन बालों को हाथों से ही स्टाइल करें, हीटिंग टूल्स से नहीं।
3) धूप और धूल से बचाएं बालइस मौसम में बालों को धूप से दूर रखना बेहद जरूरी है। ध्यान रखें कि बाल सीधा धूप या धूल के संपर्क में ना आएं। धूप की हानिकारक किरणें बालों पर ना पड़ें इसके लिए धूप में निकलते समय बालों को स्कार्फ से ढका जा सकता है। इसके अलावा, यूवी-प्रोटेक्टिव हेयर प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल कर सकते हैं।
इतना ही नहीं, बालों को बार-बार छूते ना रहें। सुबह कर्ली हेयर रूटीन के बाद दिनभर बालों को शेप देने की कोशिश ना करते रहें, इसे बाल फ्रिजी हो सकते हैं और डैमेज होने लगते हैं। बालों का टूटना भी बढ़ सकता है। रात में सोते समय साटिन या सिल्क के तकिए के कवर पर सिर रखकर सोएं। इससे बालों का टूटना कम होता है और बाल फ्रिजी भी कम होते हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | लाइफस्टाइल (lifestyle News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
अगर आप फैशनिस्टा हैं और फैशन की दुनिया के बेताज बादशाह बनना चाहते हैं या फिर लाइफस्टाइल से जुड़ी कोई भी रोचक खबरों को पढ़ना चाहते हैं तो आपको इस प्लेट...और देखें
1947 के बंटवारे में इस किताब के भी हुए दो टुकड़े, एक पाकिस्तान ले गया तो दूसरा भारत में, जानिए आखिर क्या था उस किताब में
Manoj Muntashir Shayari: रात के अंधेरे के बाद सुबह की ओस जैसी हैं ये नज्में, सीधे दिल पर दस्तक देंगे मनोज मुंतशिर के ये चुनिंदा शेर
Korean Glass Skin Remedy: चेहरे के लिए ऐसे बनाएं चावल के पानी का टोनर, 10 दिन में दिखेगा असर तो मिलेगी कोरियन ग्लास स्किन
Republic Day Poem: दिल में भर जाएगा देशभक्ति का जज्बा, पढ़ें गणतंत्र दिवस पर जोश से भरी 5 कविताएं हिंदी में
हैप्पी सकट चौथ 2025 की हार्दिक शुभकामनाएं संदेश, फोटो, कोट्स: आज सकट चौथ की सुबह अपने फ्रेंड्स को भेजें ये शुभ शुभकामना, कोट्स, शायरी, हिंदी मैसेज और Sakat Chauth Status, Images
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited