Summer Makeup Tips: गर्मी में लॉन्ग लास्टिंग मेकअप के लिए फॉलो करें ये टिप्स, क्लासी लुक के साथ दिखेंगे गॉर्जियस भी

Summer Makeup Tips: मेकअप कर खूबसूरत और स्टाइलिश दिखना अक्सर लड़कियों को पसंद होता है। हालांकि मौसम की मार के कारण, गर्मियों में पसीने के कारण सारा मेकअप धुल जाता है। ऐसे में अगर आपको भी लॉन्ग लास्टिंग और स्वेट फ्री मेकअप चाहिए, तो यहां देखिए कुछ ईजी स्टेप्स जिसे फॉलो करके आप गर्मियों में भी खूबसूरत दिख सकती हैं।

Summer makeup tips how to get long lasting makeup look

Summer Makeup Tips: गर्मी के मौसम में चेहरे पर मेकअप अप्लाई करना किसी चुनौती से कम नहीं होता। दरअसल, चेहरे पर पसीना आने के कारण सारा मेकअप धुल जाता है जिसके कारण चेहरे पर मेकअप पैचेस दिखने लगते हैं। ऐसे में आपको लॉन्ग लास्टिंग और स्वेट फ्री मेकअप करना चाहिए। तो चलिए जानते हैं गर्मियों में मेकअप को लंबे समय तक बरकरार रखने के टिप्स। जिसे फॉलो करके आपका मेकअप तो अपनी जगह पर रहेगा ही रहेगा साथ-साथ आपका चेहरा भी किसी बॉलीवुड हिरोइन से कम क्लासी और फ्लॉलेस नहीं दिखेगा। यहां देखिए स्मज प्रूफ और स्वेट फ्री मेकअप के लिए बेस्ट और आसान सी टिप्स।

How To Get Smudge Proof long lasting Makeup In Summer

मॉइश्चराइजर जरूर लगाएं

गर्मी में त्वचा को ऑयली होने से बचाने के लिए अक्सर लोग मॉइश्चराइजर का इस्तेमाल नहीं करते हैं। हालांकि ऐसा करना नहीं चाहिए, क्योंकि मॉइश्चराइजर ही चेहरे पर पसीने को कंट्रोल करता है। गर्मी में खासकर वॉटर और जेल बेस्ड मॉइश्चराइजर का इस्तेमाल करके आप मेकअप को अपनी जगह पर टिकाए रख सकते हैं।

सनस्क्रीन लगाना जरूरी

गर्मियों में त्वचा को धूप से बचाने और हाइड्रेटेड रखने के लिए मेकअप से पहले सनस्क्रीन जरूर लगाना चाहिए। कोशिश करें कि फेस पर सनस्क्रीन के साथ सूट करने वाला मेकअप ही अप्लाई करें। ऐसा करने से आपकी त्वचा पर धूप का असर नहीं होगा और आपका मेकअप भी लॉन्ग लास्टिंग रहेगा।

End Of Feed