Summer Shayari in Hindi:चुभती जलती गर्मी से राहत दिला सकते हैं गर्मियों की ये शायरी, दोस्तों के साथ जरूर करें शेयर

Summer Shayari in Hindi: गर्मी से राहत दिलाने में सिर्फ ठंडी ठंडी चीजें ही नहीं बल्कि मजेदार शायरी (Summer Shayari in Hindi) भी काम आती है। ऐसे में आज हम आपके लिए गर्मी से जुड़ी कुछ मजेदार शायरी (Summer Shayari in Hindi) लेकर आए हैं जिसे पढ़कर आपको सुकून मिल सकता है।

Summer Shayari in Hindi

Summer Shayari in Hindi

Summer Shayari in Hindi: गर्मियों के मौसम की शुरुआत हो चुकी है। अप्रैल कल महीना बितने को है और लोगों को गर्मी ने झुलसा दिया है। हाल ही में IMD हीट स्ट्रोक की चेतावनी भी जारी की है। आईएमडी (IMD) के मुताबिक 2 से 3 दिनों में कई इलाकों में तापमान 40 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है। गर्मी से राहत राहत पाने के लिए लोग ठंडी ठंडी चीजों का सेवन करते हैं। लेकिन क्या आपको मालूम है गर्मी के इस मौसम में दो पल सुकून का दिलाने में मजेदार शायरी (Summer Shayari in Hindi) भी काम आ सकती है। आज हम आपके लिए गर्मी की कुछ मजेदार शायरी (Summer Shayari in Hindi) लेकर आए हैं जिसे पढ़कर आपको थोड़ा सुकून मिल सकता है।

Summer Shayari in Hindi

कुछ अब के धूप का ऐसा मिज़ाज बिगड़ा है
दरख़्त भी तो यहाँ साएबान माँगते हैं
- मंज़ूर हाशमी
गर्मी-ए-शौक़-ए-नज़ारा का असर तो देखो
गुल खिले जाते हैं वो साया-ए-तर तो देखो
- फ़ैज़ अहमद फ़ैज़
लगा आग पानी को दौड़े है तू
ये गर्मी तेरी इस शरारत के बाद
- मीर तक़ी मीर
आते ही जो तुम मेरे गले लग गए वल्लाह
उस वक़्त तो इस गर्मी ने सब मात की गर्मी
- नज़ीर अकबराबादी
पिघलते देख के सूरज की गर्मी
अभी मासूम किरनें रो गई हैं
- जालिब नोमानी
गर्मी बहुत है आज खुला रख मकान को
उस की गली से रात को पुरवाई आएगी
- ख़लील रामपुरी
दश्त-ए-वफ़ा में जल के न रह जाएँ अपने दिल
वो धूप है कि रंग हैं काले पड़े हुए
- होश तिर्मिज़ी
धूप ने गुज़ारिश की
एक बूँद बारिश की
- मोहम्मद अल्वी
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | लाइफस्टाइल (lifestyle News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

लेटेस्ट न्यूज

Ritu raj author

शुरुआती शिक्षा बिहार के मुजफ्फरपुर से हुई। बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय से ग्रेजुएशन पूरा किया। इसके बाद पत्रकारिता की पढ़ाई के लिए नोएडा आय...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited