Summer skincare: चुभती जलती गर्मी से ऐसे करें त्वचा की सुरक्षा, देखें स्किन हाइड्रेशन के लिए बेस्ट घरेलू नुस्खे

Skin Hydration home remedies for Summer: गर्मियों का सबसे ज्यादा बुरा असर त्वचा पर पड़ता है, इसलिए गर्मियों के मौसम में स्किनकेयर करना तथा स्किन को हाइड्रेटेड रखना बहुत ही ज्यादा जरूरी है। समर्स में त्वचा को खिला खिला और हाइड्रेटेड रखने के लिए यहां देखें बेस्ट और असरदार घरेलू नुस्खे।

Summer skin hydration tips and home remedies see best skincare routine for summer season in Hindi

Skin Hydration home remedies for Summer: चुभती और जलती गर्मी का मौसम आ गया है, ऐसे में ये सरसराती तपती हवाएं न केवल आपकी त्वचा को बाहर से ही नहीं बल्कि अंदर से भी जला देती है। गर्मियों के मौसम में टैनिंग, पिगमेंटेशन, एक्ने के साथ साथ त्वचा का हाइड्रेशन लेवल कम होने की समस्या भी बहुत आम हो जाती है। इसलिए गर्मियों में स्किन (Summer skincare) का खास तौर पर ख्याल रखने की आवश्यकता हैं, नहीं तो कब आपकी त्वचा एकदम रूखी, जली जली और बेजान हो जाएगी आपको पता ही नहीं चलेगा।

व्यस्तता भरे इस जीवन में स्किन हाइड्रेशन (Skin Hydration) की प्रक्रिया सुनने में जितनी मुश्किल लगती है, अगर नियमित रूप से किया जाए तो उतनी ही आसान और असरदार भी साबित हो सकती है। बिना किसी तरह के केमिकल युक्त प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल किए ही आप आसानी से घर पर इस गर्मी वाले मौसम में त्वचा को खिला और जानदार बना सकते हैं। यहां देखें समर स्किन हाइड्रेशन के लिए ईजी और इफेक्टिव घरेलू नुस्खें (Home remedies for skin hydration), जिनको आपको गर्मियों में तो फॉलो करना ही करना चाहिए। वहीं सेहतमंद त्वचा के लिए आप इन रामबाण नुस्खों को साल भर में कभी भी ट्राई कर सकते हैं। देखें समर स्पेशल खास स्किनकेयर रूटीन -

Summer Skin Hydration Home remedies, गर्मियों में ऐसे रखें स्किन को हाइड्रेटेडCTM की प्रक्रिया को करें फॉलो

सीटीएम यानी की क्लींजिंग, टोनिंग और मॉइश्चराइजिंग की प्रक्रिया को फॉलो कर गर्मी में झुलसी त्वचा की दिक्कत दूर हो सकती है। इस प्रक्रिया का नियमित रूप से यूज करने पर आपकी स्किन पर नेचुरल ग्लो आ जाएगा।

End Of Feed