Summer Vacation 2023: बच्चों का होम वर्क टाइम से कैसे कराएं, यहां देखें मम्मियों के लिए टाइम मैनेजमेंट टिप्स
Parenting Tips: बच्चों के लिए गर्मियों की छुट्टियों का मतलब सिर्फ खेलने-कूदने और मौज-मस्ती का दिन होता है। मगर बच्चों के पेरेंट्स खासकर मम्मियों के लिए यह समय किसी चुनौती से कम नहीं होता। उन्हें बच्चों के होमवर्क से लेकर घर के काम भी मैनेज करने होते हैं। यहां जानिए समय रहते बच्चों की होमवर्क कैसे कंप्लीट कराई जाए।
Summer Vacation में टाइम से कैसे कराएं बच्चों की होमवर्क
Summer Vacation 2023, Parenting Tips: बच्चों की समर वैकेशन शुरू हो चुकी है। यह समय बच्चों के खेलने-कूदने और तहलका मचाने का सबसे खास होता है। बच्चे स्कूल के होम वर्क तक को अवॉयड करते हैं और दिन रात बस खेलने में ही मगन रहते हैं। स्कूल के होमवर्क के लिए सबसे बड़ी जिम्मेदारी मम्मियों की होती है। उन्हें ऑफिस वर्क और घर के काम के अलावा बच्चे और उनकी पढ़ाई का भी ख्याल रखना होता है। ऐसे में आज हम मम्मियों के लिए स्पेशल टिप्स बताने वाले हैं, जिसे अपनाकर आप अपने टाइम को आसानी से मैनेज कर सकती हैं। यहां देखिए कुछ टिप्स जिससे आप अपने काम के साथ-साथ बच्चों की होम वर्क भी समय रहते पूरी करवा सकती हैं।
1. पहले चेक करलें क्या-क्या मिला है होमवर्क:
समय रहते होम वर्क कंप्लीट करवाने के लिए जरूरी है पहले बच्चे की होमवर्क चेक कर लेना। अच्छे से देख लें कि उन्हें क्या-क्या और किस सब्जेक्ट में होमवर्क मिला है। फिर इसके लिए एक कॉपी और सभी जरूरत की चीजें इकट्ठा कर लें।
2. शेड्यूल बनाकर कराएं होमवर्क:
बच्चे एक दिन में ही सारा होम वर्क नहीं कर सकते, क्योंकि उनके दिमाग में खेलना कूदना ज्यादा भरा रहता है। इसलिए होम वर्क करवाने की टाइम बनाने लें। साथ ही कोई एक टाइम खेलने का भी रूटीन बनाएं।
3. सब्जेक्ट वाइज कराएं होम वर्क:
कम समय में होमवर्क कंप्लीट कराने का सबसे अच्छा तरीका है कि उसे सब्जेक्ट वाइज डिवाइड करके होम वर्क कराएं। बिना एक सब्जेक्ट का पूरा हुए दूसरे सब्जेक्ट में हाथ न लगाएं।
4. होमवर्क कराने के साथ-साथ एक्स्ट्रा एक्टिविटी भी जरूरी:
होमवर्क कराने वक्त अगर आप बच्चे पर दबाव बनाते हैं तो बच्चे जल्दी करने के बजाय और ज्यादा परेशान करेंगे। ऐसे में जरूरी है कि बीच-बीच में उसके साथ आप खेले भी। ऐसा करने से बच्चे होमवर्क करते हुए भी आपके साथ एक्टिव रहेंगे।
5. बच्चों पर न दें टाइम टेबल का दबाव:
अगर आप वैकेशन की होम वर्क करवा रही हैं तो ध्यान दीजिए टाइम टेबल की रूटीन का दबाव बच्चों पर न दें। शेड्यूल आपके लिए है उसे आप खुद फॉलो करें और बच्चे को टाइम पर पढ़ाएं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | लाइफस्टाइल (lifestyle News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
End of Article
टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल author
अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना च...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited