Lohri 2025 Sundar Mundariye Song Lyrics: लोहड़ी पर बिना भूले गाएं, देखें सुन्दर मुंदरिए हो-तेरा कौन विचारा दुल्ला भट्टीवाला हो के बोल लिखित में
Lohri 2025 Sundar Mundariye Song Lyrics (सुन्दर मुंदरिए तेरा कौन विचारा दुल्ला भट्टीवाला) Lohri Festival Special Songs Sundar Mundariye in Text: मान्यताओं के अनुसार जब भगवान सूर्य उत्तरायण होता है तो मकर संक्रांति का पर्व मनाया जाता है जिसके ठीक एक दिन पहले लोहड़ी का विशेष त्योहार मनाया जाता है। साल 2025 में ये पर्व 13 जनवरी को सोमवार के दिन मनाया जाएगा। इस त्योहार को मनाने के पीछे एक लोक कथा प्रचलित है जिसका वर्णन लोहड़ी के गीत सुन्दर मुंदरिए में भी मिलता है। चलिए जानते हैं लोहड़ी के गाने के बोल, सुन्दर मुंदरिए हो लिरिक्स लिखित में।
Sundar Mundariye Lyrics in Hindi
Lohri 2025 Sundar Mundariye Song Lyrics (सुन्दर मुंदरिए तेरा कौन विचारा दुल्ला भट्टीवाला हो): लोक मान्यताओं के अनुसार दुल्ला भट्टी मुगल शासक अकबर के खिलाफ आवाज उठाने वाले क्रांतिकारियों में से एक थें जो मुगलों के जागीरदारों और दूसरे अमीर लोगों को लूटकर गरीबों में धन बांटते थें। बादशाह अकबर दुल्ला भट्टी से इतना परेशान हुआ कि उसे दिल्ली से राजधानी को लाहौर लाना पड़ा। वाघा बॉर्डर से लगभग 200 किलोमीटर की दूरी पर पाकिस्तान के पंजाब में पिंडी भट्टियां है और यहीं पर साल 1547 में राय अब्दुल्ला खान उर्फ दुल्ला भट्टी का जन्म हुआ था जो एक राजपूत मुसलमान थें। उनके पैदा होने से कुछ महीने पहले उनके पिता और दादा को मुगल बादशाह हुमायूं ने मौत के घाट उतार दिया था और इसके बाद से दुल्ला भट्टी ने मुगलों खिलाफ अपनी जंग शुरू की। लोक कथाओं के अनुसार एक बार तो उन्होंने सलीम और फिर अकबर को बंदी भी बना लिया था लेकिन फिर अपमानित करके छोड़ दिया था। लोहड़ी में गाए जाने वाले गाने सुन्दर मुंदरिए में दुल्ला भट्टी का वर्णन मिलता है। यहां देखें लोहड़ी के गाने के बोल, सुन्दर मुंदरिए हो लिरिक्स लिखित में।
Sundar Mundariye Lyrics in Hindi (सुन्दर मुंदरिए हो लिरिक्स हिंदी में)
सुन्दर मुंदरिए
तेरा कौन विचारा
दुल्ला भट्टीवाला
दुल्ले दी धी व्याही
सेर शक्कर पायी
कुड़ी दा लाल पताका
कुड़ी दा सालू पाटा
सालू कौन समेटे
मामे चूरी कुट्टी
जमींदारां लुट्टी
जमींदार सुधाए
गिन गिन पोले लाए
इक पोला घट गया
ज़मींदार वोहटी ले के नस गया
इक पोला होर आया
ज़मींदार वोहटी ले के दौड़ आया
सिपाही फेर के ले गया
सिपाही नूं मारी इट्ट
भावें रो ते भावें पिट्ट
साहनूं दे लोहड़ी
तेरी जीवे जोड़ी
साहनूं दे दाणे तेरे जीण न्याणे
तो इन बोलियों के साथ आप इस बार लोहड़ी का पर्व धूमधाम से मनाएं और पूरे माहौल को जोश से भर दें।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। लाइफस्टाइल (Lifestyle News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
हरियाणा की राजनीतिक राजधानी रोहतक की रहने वाली हूं। कई फील्ड्स में करियर की प्लानिंग करते-करते शब्दों की लय इतनी पसंद आई कि फिर पत्रकारिता से जुड़ गई।...और देखें
Republic Day 2025 Ticket Booking: रग-रग को देश प्रेम के भाव से भर देगी गणतंत्र दिवस परेड, सस्ते दाम में मिलेगी टिकट, जानिए बुक करने का प्रोसेस
बेसन में क्या मिलाकर चेहरे पर लगाना चाहिए, ग्लोइंग स्किन के लिए इस तरह तैयार करें फैस पैक
Mother Teresa Motivational Quotes: जीवन को सही मार्गदर्शन देने का काम करती है Mother Teresa की ये 10 बातें, यहां पढ़े उनके मोटिवेशनल कोट्स
Pongal Rangoli Designs 2025: पोंगल पर ऐसी सुंदर रंगोली से सजाएं अपना घर तो होगी सूर्य देव की कृपा, देखें Bhogi Pongal से Mattu Pongal तक के Rangoli Design Photo
Thank You Message For Wife: शुक्रिया कह कर बना दें पत्नी का दिन, यहां देखें कुछ मोहब्बत भरे अल्फाज बीवी के नाम
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited