Sunday Morning Wishes: दोस्तों और करीबियों का संडे बनाएं स्पेशल, सुबह उठते ही मोबाइल पर भेजें ये खास मैसेजेस और विशेज

Happy Sunday Morning Wishes, Messages, Quotes and Images: संडे के दिन आमतौर पर ज्यादातर लोगों की छुट्टियां होती हैं। रविवार के दिन आप अपने करीबियों और दोस्तों को सुबह उठने के साथ ही संडे गुड मॉर्निंग मैसेजेस, विशेज, फोटो भेजकर उनका दिन और भी खास बना सकते हैं।

Sunday Good Morning Wishes, Good Morning Wishes, Good Morning Messages

Sunday Morning Wishes: दोस्तों और करीबियों का संडे बनाएं स्पेशल।

Happy Sunday Morning Wishes, Messages, Quotes and Images: हफ्ते का आखिरी दिन यानी रविवार (Sunday) का दिन बेहद खास होता है। रविवार के दिन को अंग्रेजी में संडे कहते हैं। संडे के दिन आमतौर पर ज्यादातर लोगों की छुट्टियां होती हैं। रविवार के दिन आपको अपने करीबियों और दोस्तों को सुबह उठने के साथ ही संडे गुड मॉर्निंग मैसेजेस (Sunday Good Morning Messages), विशेज (Sunday Good Morning Wishes), फोटो भेजकर उनका दिन और भी खास बना सकते हैं। इसी को लेकर आज हम आपके साथ संडे गुड मॉर्निंग मैसेसेज, विशेज, कोट्स, फोटो आदि शेयर कर रहे हैं।

माता लक्ष्मी का सिर पर हाथ हो..., इन गुड मॉर्निंग मैसेजेस और विशेज से दोस्तों की शुक्रवार सुबह बनाएं स्पेशल

संडे गुड मॉर्निंग मैसेजेस और विशेज (Sunday Good Morning Messages and Wishes)

1. हर दिन कुछ सिखाता है,

इसलिए अपने रविवार को ऐसे ही व्यर्थ न जाने दें,

शुभ रविवार

2. खुदा ना करे की आपके चेहरे से आपकी मुस्कान छीन जाये,

युही मुस्कुराते रहे आप ताकि आपका हर दिन रविवार बन जाये।

हैप्पी संडे

3. आपकी नई सुबह इतनी सुहानी हो जाए,

आपके दुःखों की सारी बातें पुरानी हो जाएं,

दे जाए इतनी खुशियां ये दिन आपको, कि

खुशी भी आपकी मुस्कुराहट की दीवानी हो जाए।।

हैप्पी संडे

4. काम काज जिंदगी भर है, आज संडे है कुछ आराम भी कीजिये,

छुट्टी का दिन मुबारक हो

Happy Sunday

5. हर रविवार अपना समय अपने परिवार के साथ बिताये

इससे रिश्तों में और भी ज्यादा निखार आएगा।

Happy Sunday

6. खुशियों के बादल आप पर हमेशा मंडराए,

यही दुआ हैं हमारी की आप भी अपनी जिंदगी में सफल हो जाये।

Happy Sunday

7. रविवार को रविवार ही मानिए,

कुछ इच्छाऐ परिवार की भी जानिए,

कामकाज तो जिंदगी भर का है,

कुछ अरमान दिल के भी पहचानिए,

Happy Sunday

8. एक Sunday ही है जिसमें हम खुद से मिलते हैं,

बाकी दिन तो बस अपने काम से मिलते हैं,

Happy Sunday

9. सच बोलने की आदत हमरे अंदर किसी भी,

स्थति का सामना करने का साहस देती है।

गुड मॉर्निंग संडे

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। लाइफस्टाइल (Lifestyle News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

    TNN लाइफस्टाइल डेस्क author

    अगर आप फैशनिस्टा हैं और फैशन की दुनिया के बेताज बादशाह बनना चाहते हैं या फिर लाइफस्टाइल से जुड़ी कोई भी रोचक खबरों को पढ़ना चाहते हैं तो आपको इस प्लेट...और देखें

    End of Article

    © 2025 Bennett, Coleman & Company Limited