Sunscreen in Winter: सर्दियों की धूप उड़ा न दे निखार, अभी से कर लें अच्छा सनस्क्रीन चुनने की तैयारी

winter skin care: सर्दियों की धूप और उसमें बैठकर घंटों की चर्चाएं, किसे पसंद नहीं होतीं। लेकिन ये चर्चाएं उस समय अखरती हैं जब हमारे चेहरे का ग्लो धूप में उड़ जाता है। इसलिए जरूरी है कि सिर्फ गर्मियों में ही नहीं सर्दियों में भी आप सनस्क्रीन लोशन जरूर लगाएं। सनस्क्रीन लोशन की परत आपकी स्किन को सूरज की किरणों से बचाएंगी और आपका ग्लो बरकरार रहेगा।

सर्दियों के मौसम में भी जरूरी है सनस्क्रीन लगाना

मुख्य बातें
  • गुनगुनी धूप की चर्चाओं में बैठने से पहले जरूर लगा लें सनस्क्रीन
  • गर्मी ही नहीं सर्दियों में भी जरूर लगाएं सनस्क्रीन लोशन
  • सिर्फ एसपीएफ ही नहीं बहुत सी बातें रखें ध्यान में
Sunscreen in Winter: सर्दियां आने को हैं और इसी के साथ शुरू होने वाला है धूप सेकने का दौर यानी घंटों गुनगुनी धूप में चलने वाली चर्चाएं। लेकिन सर्दियों में अकसर लोगों के चेहरों का नूर धूप की भेंट चढ़ जाता है। ऐसे में यह जरूरी है कि आप धूप में बैठने से पहले एक अच्छे सनस्क्रीन लोशन का उपयोग करें, जिससे आपकी स्किन को किसी भी तरह का कोई नुकसान न हो। आमतौर पर सब एसपीएफ देखकर ही सनस्क्रीन लोशन खरीदते हैं, लेकिन इसके साथ ही ऐसी कई बातें हैं जो सनस्क्रीन लोशन खरीदते समय आपको ध्यान में रखनी चाहिए। चलिए आज जानते हैं कि आप कैसे चुनें अपने लिए सही सनस्क्रीन लोशन —
संबंधित खबरें
जरूर देखें पैराबेन
संबंधित खबरें
सनस्क्रीन लोशन खरीदते समय ये बात ध्यान रखें कि वह पैराबेन और सल्फेट फ्री हो। पैराबेन सनस्क्रीन लोशन की शेल्फ लाइफ बढ़ाने के लिए डाला जाता है, लेकिन यह हमारी स्किन के लिए सही नहीं रहता। पैराबेन स्किन को नुकसान पहुंचाने के साथ ही कैंसर के खतरे को भी बढ़ाता है।
संबंधित खबरें
End Of Feed