मानसून में भी लहराएंगी जुल्फें, चिपचिपापन और डैंड्रफ नहीं करेंगे परेशान, देखें बरसात के मौसम में कैसे रखें अपने बालों का ख्याल
Hair Care Tips: बरसात के मौसम में सीलन काफी बढ़ जाती है। इससे बालों में पसीना आने से बाल कमजोर हो जाते हैं। सिर में खुजली, बालों में रूसी जैसी समस्याओं का सामना करना पड़ता है। इस मौसम में बालों से जुड़ी समस्याओं से बचने के लिए आप कुछ टिप्स अपना सकते हैं।
Hair Care: बारिश के मौसम में बालों की देखभाल कैसे करें? (Image: Canva)
नम मौसम के कारण सिर में रूसी होने लगती है। इससे सिर की त्वचा पर खुजली भी होने लगती है। स्कैल्प में सीबम के अत्यधिक जमा होने से बाल कमजोर हो जाते हैं। इससे बालों के टूटने और झड़ने की समस्या होती है। बालों से संबंधित समस्या से बचने के लिए आप कई सुझाव अपना सकते हैं। ये टिप्स आपको बारिश के मौसम में होने वाली बालों की समस्याओं से राहत दिलाने में मदद करेंगे।
बालों को गीला न रखें: बारिश में भीगने के बाद कभी भी अपने बालों को गीला न रखें। यदि आप अपने बालों को शैम्पू से नहीं धो सकते हैं, तो अपने बालों को सादे पानी से धो लें। फिर बालों को सूखने के लिए खुला छोड़ दें। गीले बालों को न बांधें।
माइक्रोफ़ाइबर तौलिए: आप अपने बालों को सुखाने के लिए माइक्रोफाइबर तौलिया का उपयोग कर सकते हैं। यह बालों को ठीक से सूखने में मदद करता है। इस मौसम में गीले बालों में कंघी करने से बचें। गीले बालों में कंघी करने से बाल टूट सकते हैं।
हाथ से कंघी करें: मानसून के दौरान बाल रूखे और कमजोर हो जाते हैं। इस दौरान अपने बालों में ज्यादा कंघी न करें। आप बालों को धीरे से सुलझा सकते हैं। इस मौसम में बालों को धोने के तुरंत बाद कंघी न करें। आप जिस कंघी का इस्तेमाल कर रहे हैं उसे किसी और को इस्तेमाल न करने दें। इससे फंगल इंफेक्शन का खतरा बढ़ जाता है।
स्वस्थ आहार: मानसून के दौरान बालों को स्वस्थ रखने के लिए स्वस्थ आहार बहुत महत्वपूर्ण है। यह बालों को गहराई से पोषण देने का काम करता है। आप अपने आहार में पोषक तत्वों से भरपूर खाद्य पदार्थों को शामिल कर सकते हैं। प्रोटीन, विटामिन, कैल्शियम, खनिज और स्वस्थ वसा से भरपूर खाद्य पदार्थ। ये बालों के लिए बहुत फायदेमंद होते हैं।
तेल मालिश: इस मौसम में नियमित रूप से अपने बालों की तेल से मालिश करें। आप बालों और सिर की मालिश के लिए नारियल तेल का उपयोग कर सकते हैं। यह ब्लड सर्कुलेशन को बेहतर बनाने का काम करता है। इससे बालों के झड़ने की समस्या कम हो जाती है।
इन चीजों का भी रखें ध्यान
आपके बाल बहुत नाजुक हैं, उन पर तरह-तरह के प्रयोग करने से बचें। आजकल बाजार में कई तरह के केमिकल युक्त प्रोडक्ट उपलब्ध हैं, जिनका इस्तेमाल बालों पर प्रतिकूल प्रभाव डालकर उन्हें कमजोर कर सकता है। इनका प्रयोग करने से बचें। इसके साथ ही सल्फेट फ्री शैम्पू इस्तेमाल करें और हो सकते हैं बालों को ड्राई रखें, इसके लिए ड्रायर का भी इस्तेमाल कर सकते हैं; लेकिन ध्यान रखें ड्रायर के अधिक इस्तेमाल से बाल कमजोर हो सकते हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | लाइफस्टाइल (lifestyle News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें
अब घर पर ही मिलेगा पार्लर जैसा निखार, इस तरह करें हाइड्रा फेशियल, 50 में 25 सी चमकेगी त्वचा
Malaiyo: बनारस की मलइयो क्यों है खास, क्या है इस मिठाई का इतिहास? कैसे जादू करती है मलाई और ओस की बूंद, जानें सबकुछ
Shaadi Ki Shopping: दुल्हन की कलाइयों में रंग जमा देंगे ये फैंसी चूड़े, दिल्ली के इन मार्केट्स से खरीदे लहंगे से लेटेस्ट, ट्रेंडी, मैचिंग Choode
उम्र से पहले चेहरे पर आ रही झुर्रियों को कम कर देगा ये एंटी एजिंग फेस पैक, जवां और खूबसूरत त्वचा के लिए इस तरह करें अप्लाई
Happy Gita Jayanti 2024 Sanskrit Wishes: यदा यदा ही धर्मस्य.. गीता जयंती की सुबह इन 10 संस्कृत श्लोक, Quotes भेज अपनों को दें शुभकामना, कहें शुभ गीता जयंती
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited