Surya Namaskar Mantra, steps, poses: कैसे करें सूर्य नमस्कार, जानें इसके 12 आसन व करने की सही विधि

Surya Namaskar Steps, Poses, Mantra And Benefits In Hindi (सूर्य नमस्कार के 12 आसन): सूर्य नमस्कार से व्यक्ति के शरीर में सूर्य के समान तेज समाहित होता है। सूर्य नमस्कार 12 आसन की मदद से किया जाता है। इन सभी आसनों के अपने अलग अलग फायदे हैं। ऐसे में इस लेख के माध्यम से आइए जानते हैं, ये 12 आसन कौन से हैं और इसके क्या फायदे हैं।

surya namaskar Steps, Poses , Mantra: सूर्य नमस्कार के 12 आसन

मुख्य बातें
  • सूर्य नमस्कार सभी योगासनों में सर्वश्रेष्ठ माना जाता है।
  • सूर्य नमस्कार के 12 पोज आपको 22 बीमारियों के संक्रमण से दूर रख सकते हैं।
  • यह तनाव को कम कर डिप्रेशन की समस्या से कोसों दूर रखता है।
Surya Namaskar Steps, Poses, Mantra And Benefits In Hindi (सूर्य नमस्कार के 12 आसन): सूर्य को इस सृष्टि के ऊर्जा का स्रोत माना जाता है। सूर्य के अंदर सभी शक्तियां समाहित हैं। स्वास्थ्य विशेषज्ञों की मानें तो, यदि आप रोजाना सूर्य नमस्कार करते हैं, तो आपको दूसरा कोई योग करने की (Surya Namaskar) जरूरत नहीं है। तमाम योगासनों में सूर्य नमस्कार को सर्वश्रेष्ठ माना जाता है। जानकारों की मानें तो सूर्य नमस्कार से व्यक्ति के शरीर में सूर्य के समान तेज समाहित (Surya Namaskar Steps) होता है। यह शरीर के नसों और नाड़ियों की ताकत को दोगुना कर देता है। साथ ही नियमित रूप से सूर्य नमस्कार करने से शरीर लचीला रहता है और स्मरण शक्ति बेहतर होती है। इतना ही नहीं यह तनाव कम कर डिप्रेशन की समस्या से कोसों दूर रखता और दिमाग को एकाग्र रखने में मदद करता है। इसे जीवनदायिनी भी कहा जाता है।
संबंधित खबरें
अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) द्वारा जारी एक रिपोर्ट के मुताबिक सूर्य नमस्कार के 12 पोज आपको 22 बीमारियों के संक्रमण से दूर रख सकते हैं। साथ ही यह गंभीर बीमारियों से निजात दिलाने में भी कारगार होते हैं। खासकर यह मानसिक स्वास्थ्य के लिए बेहद फायदेमंद (Surya Namaskar Poses) होता है। रिपोर्ट के मुताबिक, एम्स ने डिप्रेशन के मरीजों को दो हिस्सों में विभाजित किया। ग्रुप ए को सिर्फ डिप्रेशन की दवाइयां दी गई, वहीं ग्रुप बी को दवाइयों के साथ धूप में सूर्य नमस्कार के लिए प्रेरित किया (Surya Namaskar Yoga) गया। 90 दिन यानी तीन महीनें के बाद जब परिणाम सामने आया तो, दवाई लेने वाले ग्रुप में 29 प्रतिशत का सुधार देखा गया, जबकि दवाई के साथ सूर्य नमस्कार करने वाले ग्रुप में 80 प्रतिशत का सुधार (Surya Namaskar Benefits) देखा गया। ऐसे में यहां हम आपको विस्तार से सूर्य नमस्कार के 12 आसन के बारे में बताएंगे।
संबंधित खबरें

Surya Namaskar Steps, सूर्य नमस्कार के 12 आसन

बता दें सूर्य नमस्कार 12 आसन की मदद से किया जाता है। इन सभी आसनों के अपने अलग अलग फायदे हैं। ऐसे में इस लेख के माध्यम से आइए जानते हैं, ये 12 आसन कौन से हैं और इसके क्या फायदे हैं।
संबंधित खबरें
End Of Feed