Tarla Dalal Ghewar recipe: तरला दलाल की इस रेसिपी से बनाएं स्वादिष्ट घेवर! खाते ही हर कोई हो जाएगा आपका और मीठे का दीवाना

Cook it up with Tarla Dalal ghewar recipe (घेवर की रेसिपी): त्योहारों का सीजन बस आने ही वाला है, ऐसे में मेहमानों का मुंह मीठा करवाने के लिए घर पर ही स्वादिष्ट घेवर बना लें, तो क्या ही बात है। देखें तरला दलाल की कूकबुक वाली घेवर की ऐसी रेसिपी, जिससे घेवर बनाने पर हर कोई आपका और आपकी मिठाई का दीवाना हो जाएगा।

Tarla dalal cookbook ghewar recipe chaina ram ghewar cooking dessert recipe in hindi

Cook it up with Tarla Dalal ghewar recipe in Hindi (तरला दलाल की घेवर रेसिपी): सावन का महीना शुरू हो चुका है, और अब लगातार त्योहारों का मेल-मिलाप वाला माहौल जमा ही रहेगा। तीज-त्योहार वाले इसी समय में अगर घर पर कोई स्वादिष्ट मिठाई बनानी है, तो घेवर बनाकर अपने हाथों का जादू दिखा ही दीजिए। सावन में टेस्टी घेवर बनाने के लिए खास तरला दलाल की रेसिपी को एक बार जरूर से ट्राई करें, बेशक मिठाई नहीं खाने वाले भी अपनी घी में डूबी उंगलियां चाटते रह जाएंगे। देखें दुकान जैसे घेवर बनाने की बढ़िया रेसिपी -

Tarla Dalal Rajasthani Ghevar mithai recipe, घेवर कैसे बनाएं

सामग्री

एक कप मैदा

एक चम्मच भुट्टे का आटा या अरारोट

End Of Feed