Tarla Dalal Poha Pakoda recipe: बारिश की फुहार के साथ नाश्ते में जमकर एन्जॉय करें पोहे के लजीज पकौड़े, देखें तरला दलाल की रेसिपी

Cook it up with Tarla Dalal Poha Pakoda recipe (पोहा पकौड़ा रेसिपी): बारिश के प्यारे मौसम में शानदार नाश्ता करने का मन है, तो तरला दलाल की स्पेशल रेसिपी बुक से पोहा पकौड़ा बनाकर खूब एन्जॉय किया जा सकता है। देखें लजीज पोहा पकौड़ा बनाने की आसान सी रेसिपी, जो सावन में भी बनाने के लिए बेस्ट हैं।

Tarla dalal poha pakoda recipe in hindi pohe ke pakore for monsoon breakfast at home

Tarla Dalal cookbook Poha Pakoda recipe (पोहा पकौड़ा रेसिपी): सावन का प्यारा महीना शुरू हो चुका है, इस हल्की फुहार वाले मौसम में आप लजीज नाश्ता बनाकर खूब एन्जॉय कर सकते हैं। अब मौसम बरसात का हो और पकौड़े न बने, ऐसा कैसे हो सकता है? तो सुहाने मौसम को और रंगीन बनाने के लिए देखें आलू, प्याज नहीं बल्कि पोहे के शानदार पकौड़े बनाने की आसान सी रेसिपी। जो बेशक बच्चों से लेकर बड़े सभी बहुत चाव से खाएंगे। देखें तरला दलाल की स्पेशल रेसिपी बुक वाली पोहे के पकौड़े बनाने की विधि -

Poha Pakoda recipe in hindi, पोहा के पकौड़े कैसे बनाएं

सामग्री

पोहा

उबले आलू

हरी मिर्च

कटा हुआ धनिया

मिर्च पाउडर

शक्कर

नींबू

सौंफ

तेल

नमक

प्याज

Tarla Dalal poha pakora recipe

विधि

घर पर लजीज पोहे के पकौड़े बनाने के लिए आपको सबसे पहले पोहा लेकर हल्के से पानी से 2-3 बार धो लेना है। ताकि पोहा का सफेद वाला पानी निकलकर साफ हो जाए। ध्यान रखें पोहा ज्यादा गलाना भी नहीं है।

End Of Feed