बच्चों को लंच में बनाकर दें ये टेस्टी और हेल्दी Dishes, झट से चट कर जाएंगे पूरा टिफिन
Tasty dishes for kids tiffin box: बच्चों को टिफिन में रोज रोज नया और अच्छा क्या दें? अगर आप भी दिन भर यही सोचते रहते हैं, तो ये टेस्टी और हेल्दी टिफिन बॉक्स डिशेज आपके लिए बड़े काम की हो सकती है। जो बनाने में आसान हैं और साथ ही बच्चों को भी बड़ी पसंद आएंगी।

Tasty and healthy dishes to make for kids lunch
Tasty dishes for kids tiffin box: अगर आपके बच्चे भी स्कूल में टिफिन बॉक्स लेकर जाते हैं, तो बेशक ही आपका दिन भी यही सोचते हुए गुजरता होगा, कि रोज रोज बच्चों के लंच के लिए क्या नया और अच्छा बनाया जाए? जिससे बच्चे को स्वाद और सेहत दोनों के गुण मिले। हालांकि बच्चों को खाना खिलाना बिल्कुल भी आसान नहीं होता है, वहीं उनका पेट भरने के लिए जंक खिलाना भी सही नहीं है। इसलिए ये रही कुछ ऐसी टेस्टी और हेल्दी डिशेज की लिस्ट, जिन्हें बच्चा आसानी से खा भी लेगा और इनसे सेहत को कोई नुकसान भी नहीं होगा।
अगर आप भी रोज सुबह उठकर ये सोचते हैं कि बच्चें के लिए, जल्दी से कुछ अच्छा और टेस्टी बना दें। लेकिन समझ नहीं पाते कि खाने की उन्हीं चीज़ो से रोज रोज क्या नया बन सकता है। तो ये डिशेज आपके बड़े काम की हो सकती हैं, जिन्हें आप फल, सब्जी, आटा, दाल, ड्राई फ्रुट्स के कॉम्बिनेशन के साथ बना सकते हैं। यहां देखें टेस्टी और बनाने में बहुत ही ज्यादा आसान ऐसी डिशेज, जिन्हें आप बच्चे के टिफिन बॉक्स में आसानी से पैक कर सकते हैं। साथ ही बच्चे इन्हें झट से पूरा चट भी कर जाएंगे।
Tasty/Healthy Dishes for kids tiffin box
पालक कॉन सैंडविच और ड्राई फ्रुट्स
बच्चों को लंच में जितने ज्यादा फल और ड्राई फ्रुट्स दें उतना बेहतर है। इसलिए आप एक पोर्शन में संतरा, आम, अंगूर या उनके पसंद के कोई फल और ड्राई फ्रुट्स रख सकते हैं। साथ ही ग्रिल किया हुआ पालक कॉर्न सैंडविच बेस्ट लगेगा।
पनीर उत्तपम
हेल्दी और टेस्टी खाने के लिए उत्तपम बहेतरीन ऑप्शन हो सकता है। अगर आपके बच्चे को साउथ इंडियन पसंद है, तो फिर आप पनीर, आलू, टमाटर, चीज किसी भी चीज की स्टफिंग वाला उत्तपम चटनी या कैचअप के साथ बनाकर पैक कर सकते हैं।
गाजर वाले फ्राइड चावल
फ्राइड राइस अक्सर बच्चों को काफी पसंद आते हैं आप घर पर हेल्दी सब्जियों वाले टेस्टी रेस्टोरेंट जैसे फ्राइड चावल बना सकते हैं। चावल को आप सैज़वान, चाइनीज या देसी स्टाइल में गाजर, मटर, प्याज, पत्ता गोभी, पाइनएप्पल, अनार ड़ालकर फ्राई कर सकते हैं।
आलू पालक के चीले
सुबह सुबह टेस्टी आलू और पालक वाले बेसन के चीले बनाए जा सकते हैं। आप आलू और पालक के बजाय बच्चे की पसंद की सब्जी डाल सकते हैं। चीले को आप चटनी, अचार या सॉस के साथ पैक करें।
वेजी पास्ता
आप मायो वाला वेजी आटे का पास्ता बच्चों के लिए बना सकते हैं। जो सब्जी और घर के बने हेल्दी सॉस से भरपूर हो। पास्ता बच्चों को खाने में भी अच्छा लगता है, तथा मैदा न होने से कुछ हद तक हेल्दी भी रहता है औप होल ग्रेन वाला पास्ता और ऑलिव ऑइल खाएं तो और अच्छा है।
मसाले का पराठा
टेस्टी मसाले का पराठा बच्चों को लंच में बहुत पसंद आएगा। आप दाल का पराठा, पालक का पराठा, नमक का पराठा, अजवाइन का पराठ आदि बनाकर किसी टेस्टी सब्जी या चटनी के साथ खा सकते हैं।
वर्मीसिली उपमा
अगर बच्चे को नूडल्स पसंद है, तो बेशक वर्मीसिली या सेवई भी बहुत पसंद आएगी। आप नमकीन सब्जियों वाली टेस्टी सेवई बना सकते हैं। सॉस डालकर आप सैजवान सेवई या चाईनीज सेवई भी बना सकते हैं।
लेमन इडली
नॉर्मल इडली के बजाय आप टिफिन में पैक करने के लिए लेमन वाली छोटी छोटी इडली बना सकते हैं। इडली को अगर राई का तड़का लगाकर बनाएंगे, तो और टेस्टी रहेगी। इसी के साथ आप इडली चटनी के साथ खाने के बजाय फ्राई करके भी खा सकते हैं। लेमन के साथ पालक या ओट्स की इडली भी बनाई जा सकती हैं।
चाइनीज स्प्रॉउट्स
स्प्राउट्स यानी कि अंकुरित बहुत ही टेस्टी और हेल्दी डिश हो सकती है। लेकिन सिंपल बोरिंग रेसिपी के बजाय आप इन्हें कुछ सॉस डालकर चाइनीज, इटैलियन या सैजवान आदि जैसे स्वाद का बना सकते हैं।
अप्पे
अप्पे भी टिफिन में बहुत टेस्टी लगते हैं, आप अलग अलग फ्लेवर के अप्पे बना सकते हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। लाइफस्टाइल (Lifestyle News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

मैं टाइम्स नाऊ नवभारत के साथ बतौर ट्रेनी कॉपी राइटर कार्यरत हूं। मूल रूप से मध्य प्रदेश के उज्जैन की रहने वाली लड़की, जिसे कविताएं लिखना, महिलाओं से ज...और देखें

Fridge Smell Remover Tips: सफाई के बाद भी Fridge से आ रही है गंदी बदबू? चुटकी में महक दूर करने के लिए फॉलों करें ये टिप्स

Salwar Border Design: ऑफिस में हो जाएंगे स्टाइल के चर्चे, बस सिलवा लें ऐसी बॉर्डर डिजाइन वाली सलवार

Summer Vacation Parenting Tips: गर्मी की छुट्टी में बच्चों को बनाएं पहले से बेहतर, माता-पिता अपनाकर देखें ये पेरेंटिंग टिप्स

चेतक की चार लाइन से PM नरेंद्र मोदी ने बताई हिंदुस्तान की ताकत, पढ़ें महाराणा प्रताप के घोड़े पर लिखी वह पूरी कविता

एलोवेरा जेल के साथ मिलाकर लगा लें बस ये चीजें, 10 गुना बढ़ जाएगा त्वचा का निखार
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited