Sunday Brunch के लिए बनाएं खास चटखारेदार चना टिक्का मसाला, यहां देखें आसान सी रेसिपी

Chana Tikka Masala Recipe: शानदार रविवार की शुरुआत अगर आप स्वाद के चटखारों के साथ करना चाहते हैं, तो चना टिक्का मसाला बनाना बहुत ही बेहतरीन हो सकता है। जिसे आप बटूरे, पाव या फिर लजीज कुल्चे के साथ खा सकते हैं। यहां देखें संडे ब्रंच स्पेशल चना टिक्का मसाला रेसिपी, जो स्वादिष्ट होने के साथ साथ बनाने में भी काफी आसान है।

Tasty and easy chana tikka masala recipe for sunday brunch

Chana Tikka Masala Recipe: रविवार के दिन लेट उठे हैं और अब छुट्टी वाले दिन पर कोई हल्का-फुल्का ब्रेकफास्ट स्किप करने के बाद बेहतरीन ब्रंच (Brunch) करने का मन है, तो अपने और परिवार के लिए आप चटपटा चना टिक्का मसाला बनाकर खूब एन्जॉय कर सकते हैं। सुहाने मौसम में चाय की प्याली के साथ चटपटा लजीज खाना बहुत ही लाजवाब कॉम्बिनेशन हो सकता है! चना टिक्का मसाला का लुत्फ आप पाव, कुल्चे, पराठे, चावल या बटूरे के साथ उठा सकते हैं। वहीं अब अगर आप सोच रहे हैं कि, छुट्टी वाले दिन ज्यादा मेहनत करने की इच्छा नहीं है तो बता दें कि संडे ब्रंच स्पेशल चना टिक्का मसाला स्वाद के साथ साथ बनाने में भी काफी आसान है।
संबंधित खबरें
मसाले वाली ग्रेवी के साथ साथ आप सूखे चने भी बना सकते हैं, स्वाद बेहतरीन ही आएगा। झटपट टेस्टी और हेल्दी रेस्टोरेंट जैसा चना टिक्का मसाला बनाने के लिए आपको कुछ आसान सी स्टेप्स फॉलो करनी होंगी। और बस फटाफट आपके संडे का ब्रेकफास्ट और लंच तैयार। घर पर टेस्टी चना मसाला की सब्जी के लिए आपको कुछ चीज़े पहले से ही रेडी रखनी होंगी, ताकि खाना बनाने में ज्यादा समय न लगे और बेहतरीन खाना बन जाए। चने बनाने के लिए रात से ही चने पानी में गलाकर रख दें, या फिर आप ब्रंच बनाने से करीब दो ढाई घंटे पहले भी चने को गलने के लिए रख सकते हैं। स्वादिष्ट चना टिक्का मसाला बनाने के लिए यहां देखें बहुत आसान सी रेसिपी -
संबंधित खबरें

घर पर ऐसे बनाएं रेस्टोरेंट जैसा चना टिक्का मसाला

सामग्री
संबंधित खबरें
End Of Feed