Teacher's Day 2024 Quotes: शिक्षक दिवस पर दोस्त जैसे टिचर को भेजें ये कोट्स.. तीसरी लाइन सुन होगा मन खुश, देखें 10 टीचर्स डे कोट्स, फोटो

Teacher's Day 2024 Quotes (शिक्षक दिवस कोट्स इन हिंदी): जीवन में शिक्षक का बहुत गहरा महत्व होता है, और ऐसे ही शिक्षकों के सम्मान में इस टीचर्स डे पर कुछ खास करना तो बनता ही है। तो टीचर्स डे 2024 के लिए यहां देखें शानदार कोट्स, शायरी, विशेज, इमेज जिन्हें देख आपके गुरू का मुख खिल उठेगा।

Teacher's Day 2024 Quotes in Hindi

Teacher's Day 2024 Quotes in Hindi

Teacher's Day 2024 Quotes (शिक्षक दिवस कोट्स इन हिंदी): हर किसी के जीवन में शिक्षकों का दर्जा माता-पिता तो भगवान से भी ऊपर होता है। गुरुओं को सनातन धर्म में भी बहुत पूज्यनीय बताया गया है। बेशक ही आपके जीवन में जो ज्ञान का संचार करे, आपको दुनिया की सीख सिखाएं उस गुरू से बढ़कर क्या ही हो सकता है जो आपको जीना सिखाता है। तो ऐसे ही गुरुओं को सम्मान देने के लिए हर साल 5 सितंबर के दिन शिक्षक दिवस मनाया जाता है। इस दिन को खास भारत के पूर्व राष्ट्रपति डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन का जन्मदिन भी होता है, और इसलिए शिक्षक दिवस मनाने के लिए ये दिन चुना गया। ऐसे में अगर इस टीचर्स डे पर आप भी अपने टीचर्स के लिए कुछ खास करना चाहते हैं, तो उन्हें ये वाली खास कोट्स तो शायरी भेजना बहुत ही गजब हो सकता है। देखें हैप्पी टीचर्स डे 2024 कोट्स, शायरी, विशेज, इमेज इन हिंदी।

Happy Teacher's Day 2024 Quotes in Hindi

1. गुरू बिना ज्ञान कहां,

उसके ज्ञान का आदि न अंत यहां।

गुरू ने दी शिक्षा जहां,

उठी शिष्टाचार की मूरत वहां।

शिक्षक दिवस 2024 की हार्दिक बधाई!

2. दिया ज्ञान का भण्डार हमें

किया भविष्य के लिए तैयार हमें

हैं आभारी उन गुरुओं के हम

जो किया कृतज्ञ अपार हमें।

Happy Teacher's Day 2024

3. सत्य का पाठ जो पढ़ाये,

वही सच्चा गुरू कहलाये,

जो ज्ञान से जीवन को आसान बनाये,

वही सच्चा गुरू कहलाये।

Teacher's Day Quotes in Hindi

Teacher's Day Shayari

4. गुरुर्ब्रह्मा ग्रुरुर्विष्णुः गुरुर्देवो महेश्वरः ।

गुरुः साक्षात् परं ब्रह्म तस्मै श्री गुरवे नमः

Teacher's Day Sanskrit Wishes

5. भगवान ने दी जिंदगी,

माँ-बाप ने दिया प्यार,

पर सीखने और पढ़ाई के लिए ए गुरु हम है तेरे शुक्रगुजार।

6. जो बनाए हमें इंसान

और दे सही-गलत की पहचान

देश के उन निर्माताओं को

हम करते हैं शत-शत प्रणाम!

शिक्षक दिवस 2024 की हार्दिक शुभकामनाएं।

Teacher's day 2024 Wishes in hindi

7. माता देती है जीवन पिता देते हैं सुरक्षा

पर शिक्षक सिखाता है जीना; जीवन एक सच्चा

शिक्षक दिवस 2024 की शुभकामनाएं

8. माता-पिता की मूरत है गुरू,

इस कलयुग में भगवान की सूरत है गुरू।

Teacher's Day Quotes for Student

9. शिक्षा से बड़ा कोई वरदान नहीं है,

गुरू का आशीर्वाद मिले इससे बड़ा कोई सम्मान नहीं है..

Teacher's Day Wishes in Hindi

10. गुरु की क्या पहचान है?

इस संसार में जो भी कोई हमे ज्ञान दे..

वही गुरु के समान है

जरूर ही इस शिक्षक दिवस आप भी अपने टीचर्स को ये वाली प्यारी कोट्स, शायरी, विशेज तो फोटोज भेज कर हैप्पी टीचर्स डे 2024 की ढेर सारी शुभकामनाएं दे सकते हैं।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | लाइफस्टाइल (lifestyle News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

लेटेस्ट न्यूज

अवनी बागरोला author

मैं टाइम्स नाऊ नवभारत के साथ बतौर ट्रेनी कॉपी राइटर कार्यरत हूं। मूल रूप से मध्य प्रदेश के उज्जैन की रहने वाली लड़की, जिसे कविताएं लिखना, महिलाओं से ज...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited