Teacher's day card ideas: फेवरेट टीचर को अपने हाथों से बनाकर दें बढ़िया सा कार्ड, बेशक खिल उठेगा उनका चेहरा
Teacher's day card: शिक्षक दिवस आने वाला है, इस दिन अपने फेवरेट टीचर के लिए अगर आप भी कुछ बेहतरीन करना चाहते हैं। तो अपने हाथों से बनाया कार्ड उन्हें उपहार में बड़े ही प्रेम से दे सकते हैं। देखें टीचर्स डे स्पेशल हैंडमेड कार्ड के आईडियाज, क्विलिंग, डीआईवाई गिफ्ट कार्ड्स बनाने का आसान तरीका।
Teachers day card ideas handmade card for teachers day gift poster quilling for kids
Teacher's Day card ideas: हर व्यक्ति के जीवन में एक शिक्षक का बहुत बड़ा योगदान होता है, पढ़ाने-लिखाने से लेकर जिंदगी जीने का सलीका सिखाने तक में शिक्षक की अहम भूमिका होती है। ऐसे ही शिक्षक को इस टीचर्स डे (Teacher's day) पर अच्छा और स्पेशल महसुस करवाने के लिए बच्चे बढ़िया सा कार्ड बनाकर ले जा सकते हैं। यहां देखें टीचर्स डे का कार्ड बनाने का आसान तरीका और बेहतरीन आईडियाज, जिन्हें देख बेशक आपके शिक्षक के चेहरे पर भी बड़ी सी मुस्कान आ ही जाएगी। संबंधित खबरें
Happy Teacher's day Card gift handmade card making
कोट वाला कार्डसंबंधित खबरें
Teacher's day card ideas
टीचर्स डे पर अपने पसंदीदा सर के लिए कोई कार्ड बनाना चाह रहे हैं, तो फिर ये कोट और टाई वाला नए डिजाइन का कार्ड बहुत ही ज्यादा अट्रैक्टिव लगेगा। आप इसमें कोई नोट भी लिखकर रख सकते हैं। मामुली सी कलर वाली शीट या हैंडमेड शीट से आप ऐसा कार्ड बना सकते हैं।संबंधित खबरें
सिंपल फ्लोरल कार्डसंबंधित खबरें
Happy Teacher's day
टीचर्स के लिए कोई सिंपल का रंगीन कार्ड बनाना है, तो ऐसा कार्ड भी कुछ कम नहीं लगेगा। आप कलर वाले कागज के फूलों के बजाय पेंसिल के छिलके का भी इस्तेमाल कर सकते हैं। साथ ही साथ ऐसे प्लेन वाइट कार्ड पर थर्माकोल वाली ग्लिटर शीट भी काफी अच्छी लगेगी।संबंधित खबरें
3D कार्ड
Teacher's day cards
कोई बहुत ही ज्यादा क्रिएटिव सा कार्ड बनाने वाले हैं, तो अपनी फेवरेट टीचर के लिए ऐसे एक्सट्रा मेहनत करनी तो बनती है। 3D लुक वाले ये तीनों ही तरह के कार्ड्स टीचर्स डे पर बनाएं जा सकते हैं। आप अपनी पसंद से कोई नोट लिख सकते हैं या डिजाइन भी बना सकते हैं।संबंधित खबरें
बच्चों के लिए कार्डसंबंधित खबरें
Teacher's day card ideas for kids
छोटे बच्चे अगर अपनी टीचर्स के लिए कोई सिंपल और सुंदर सा कार्ड तलाश कर रहे हैं। तो एक अपने पसंद की रंग वाली शीट पर फूल, पत्तियां लगाकर ऐसे हैप्पी टीचर्स डे विश किया जा सकता है।संबंधित खबरें
क्विलिंग वाला कार्डसंबंधित खबरें
Quilling cards
क्विलिंग वाली डिजाइन अपने आप में ही बहुत प्यारा लुक देती है। आप भी टीचर्स डे के कार्ड पर क्विलिंग की स्ट्रिप्स से ऐसा डिजाइनर कार्ड तैयार कर सकते हैं। संबंधित खबरें
मोती वाला कार्डसंबंधित खबरें
Floral Pearl Teacher's day card
सिंपल डिजाइन वाले कार्ड्स पर आप भी ऐसे मोतियों की डिजाइन बनाकर शिक्षकों को उपहार में दे सकते हैं। संबंधित खबरें
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | लाइफस्टाइल (lifestyle News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
End of Article
TNN लाइफस्टाइल डेस्क author
अगर आप फैशनिस्टा हैं और फैशन की दुनिया के बेताज बादशाह बनना चाहते हैं या फिर लाइफस्टाइल से जुड़ी कोई...और देखें
End Of Feed
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited