Teacher's Day Kabir Dohe: मन में शिक्षकों के प्रति सम्मान को कर देंगे दोगुना, टीचर्स डे पर देखें कबीर के दोहे

Teacher's Kabir Ke Dohe in Hindi 2024 (शिक्षक दिवस पर कबीर के दोहे): गुरु के बिना अच्छे जीवन की कल्पना करना किसी के लिए भी असंभव है। वैसे भी जिंदगी की कठिन डगर में एक मार्गदर्शक का होना बहुत जरूरी है। गुरुओं के ऊपर काफी कुछ लिखा गया है। कबीरदास जी ने भी अपने दोहों के जरिये गुरओं का गुणगान किया है।

Teachers Day Kabir Dohe 2024

Teacher's Day Kabir Ke Dohe in Hindi 2024 (शिक्षक दिवस पर कबीर के दोहे): गुरु वह होता है जो ना सिर्फ हमें सफल करियर की राह दिखाता है बल्कि जिंदगी के दांव-पेच को भी सिखाता है। वह शिक्षक ही है जो हमें बताता है कि क्या गलत है औऱ क्या सही है। एक शिक्षक ही विकसित समाज की सबसे मजबूत नींव होता है। गुरु के बिना अच्छे जीवन की कल्पना करना किसी के लिए भी असंभव है। वैसे भी जिंदगी की कठिन डगर में एक मार्गदर्शक का होना बहुत जरूरी है। गुरुओं के ऊपर काफी कुछ लिखा गया है। कबीरदास जी ने भी अपने दोहों के जरिये गुरओं का गुणगान किया है। हम आपको संत कबीर दास जी के ऐसे दोहे पढ़ा रहे हैं, जिनका अर्थ आपके स्कूल के शिक्षक ने जरूर बतलाया होगा। मगर क्या आपने उस वक्त इनकी गहराई को समझा था, जो गुरु शिष्य के महाबंधन का बखूबी वर्णन करते हैं।
Kabir ke Dohe for Teachers
दोहा - या दुनिया दो रोज की, मत कर यासो हेत,
गुरु चरनन चित लाइये, जो पुराण सुख हेत।
End Of Feed