Teddy Day 2023: टेडी डे पर पार्टनर को गिफ्ट करें इस तरह के टेडी बियर, चेहरे की मुस्कान हो जाएगी बड़ी
Teddy Day 2023: वैलेंटाइन वीक का लगभग हर कपल्स को इंतजार रहता है। इन वीक में हर एक दिन खास होता है। 7 फरवरी से शुरू होने वाला यह वीक 14 फरवरी को खत्म होता है। इनके बीच में कई खास दिन आते हैं। इसमें टेडी डे भी आता है, जो 10 फरवरी को सेलेब्रेट किया जाता है। आइए जानते हैं टेडी डे पर पार्टनर को कैसे करें खुश?
टेडी डे पर पार्टनर को गिफ्ट करें ऐसे टेडी
मुख्य बातें
- पार्टनर को दें लाल रंग का लॉन्ग टेडी
- टेडी और बुके से पार्टनर को करें खुश
- डबल हार्ट शेप टेडी पार्टनर के चेहरे पर ला सकता है मुस्कान
Teddy Day 2023: वैलेंटाइन वीक की शुरुआत हो चुकी है। यह वीक हर कपल्स के लिए काफी खास होता है। कई कपल्स को इन वीक्स का इंतजार बहुत ही बेसब्री से होता है। कुछ कपल्स इन खास वीक को यादगार बनाने के लिए कई दिनों से तैयारियां शुरू कर देंते हैं। इस वैलेंटाइन वीक का हर एक दिन खास होता है। इन दिनों में 10 फरवरी को टेडी डे होता है। इसे कई कपल्स सेलेब्रेट करते हैं। वहीं, अगने प्यार को टेडी देखकर उन्हें खास महसूस कराते हैं। अगर आप भी अपने पार्टनर को टेडी जेने का विचार कर रहे हैं, तो इन खास तरीकों से उन्हें टेडी दें। इससे उन्हें स्पेशल महसूस होगा। आइए जानते हैं इसके बारे में-
पार्टनर को दें डबल हार्ट शेप टेडी
पार्टनर को अगर आप स्पेशल महसूस कराना चाहते हैं तो उन्हें आप डबल हार्ट शेप टेडी गिफ्ट करें। मार्केट में आपको तरह के डबल हार्ट शेप वाले टेडी मिल जाएं। यह खास तोहफा आपके पार्टनर को काफी ज्यादा पसंद आ सकता है। इसके साथ ही आप उन्हें अपने दिन की बातों को बयां करने वाला नोट लिखें। यह आपके पार्टनर को खास और स्पेशल महसूस करा सकता है।
टेडी डे पर दें टेडी बुके
अगर आप चाहते हैं कि आपके पार्टनर के चेहरे पर एक लंबी सी मुस्कान आए, तो उन्हें सिंपल सा टेडी देने के बजाय उन्हें टेडी बुके दें। इस बुके को आप कई तरह के फूलों और छोटे-छोटे टेडी से सजवा सकते हैं। मार्केट में आपको इस तरह के कई बुके छोटे और बड़े साइज में मिल जाएंगे। आप अपने पार्टनर के पसंद के हिसाब से उनके लिए बुके खरीद सकते हैं। इसके साथ आप एक छोटा सा प्यार भरा नोट भी लिखें, इससे उनके चेहरे की मुस्कान डबल हो जाएगी।
रेड लॉन्ग टेडी बियर आपके पार्टनर को कर सकता है खुश
पार्टनर को इस बात टेडी डे पर रेड लॉन्ग टेडी बियर दें। ऑनलाइन या फिर मार्केट में कई बड़े-बड़े साइज के लंबे टेडी बियर मिल जाएंगे। हालांकि, अगर आपके पार्टनर को लाल रंग का टेडी पसंद नहीं है, तो आप उन्हें उनके पसंद के रंग के टेडी बियर गिफ्ट करें। गिफ्ट देते समय आप उन्हें गले लगा लें। इससे उनकी खुशी दोगुनी बढ़ जाएगी।
(डिस्क्लेमर: प्रस्तुत लेख में सुझाए गए टिप्स और सलाह केवल आम जानकारी के लिए हैं और इसे पेशेवर सलाह के रूप में नहीं लिया जा सकता।)
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | लाइफस्टाइल (lifestyle News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
End of Article
टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल author
अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना च...और देखें
End Of Feed
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited