Teej decoration ideas: तीज की सजावट के लिए बेस्ट है ये होम डेकोर आइडियाज - देखें पतंग, फूल, झूले का शानदार डेकोरेशन

Home decor ideas for Teej 2023 (तीज डेकोरेशन): देश भर में कल हरियाली तीज का त्योहार बड़े ही धूम धाम से मनाया जाएगा। तीज पर साज श्रृंगार करने के साथ साथ घर की सजावट का भी खूब महत्व होता है। तो तीज पर शानदार होम डेकोर करने के लिए ये आईडियाज एकदम जबरदस्त हैं, देखें और जरूर ट्राई करें।

Teej decoration ideas latest simple kite flower swing home decor ideas for hariyali teej

Teej decoration ideas: पति की लंबी उम्र और खुशहाल शादीशुदा जीवन की कामना करने के लिए हर साल सुहागिन महिलाएं हरियाली तीज का उपवास रखती हैं। तीज का व्रत निर्जला होता है, जिसमें महिलाएं व्रत, कथा, पूजा, पाठ के साथ पिया जी के नाम का श्रृंगार भी खूब दिल से करती हैं। गौरी शंकर सी जोड़ी की मनोकामना पूर्ण करने के लिए तीज पर साज श्रृंगार के साथ घर की सफाई और साज सज्जा का भी खूब महत्व होता है। यहां देखें तीज पर शानदार अंदाज में घर सजाने के लिए डेकोरेशन आईडियाज। वहीं अगर आप घर पर तीज पार्टी रख रही हैं, तो फिर तो फूल, पतंग, झूले वाला ये होम डेकोर आपके लिए बेस्ट है।

Home decor ideas for Hariyali Teej 2023

झूले का डेकोरेशन

Swing Decoration

सावन की तीज में झूलों का खास महत्व होता है, इसलिए तीज पर शानदार डेकोरेशन करना है तो आप भी घर के गार्डन में ऐसे फूलों से सजे झूले लगाकर सहेलियों संग तीज का त्योहार मना सकती हैं।

End Of Feed