Mehndi designs for Teej: पतिदेव के लिए हाथों में रचाएं तीज की सुहाग मेहंदी, देखें अरेबिक से लेकर भरवा मेहंदी तक के लेटेस्ट डिजाइन्स

Teej mehndi designs (तीज की मेहंदी): तीज का त्योहार सुहागिनों के जीवन में बेशक ही नए रंग और उमंग भर देता है। पति के प्रेम और लंबे साथ की कामना के लिए व्रत रख रही, महिलाओं के लिए तीज का साज श्रृंगार भी खूब अहम होता है। हरतालिका तीज पर पिया जी के लिए सजना है, तो हाथों में मेहंदी तो रचानी ही होगी। यहां देखें तीज की मेहंदी के लेटेस्ट और सिंपल शानदार डिजाइन्स।

Teej mehndi designs latest henna for hartalika teej ki mehndi arabic bharwa tips back hands mehndi

Hartalika Teej Latest Mehndi designs: हरतालिका तीज का त्योहार इस साल 18 सितंबर को मनाया जाना है। तीज पर शादीशुदा से लेकर शादी के लिए शिव से योग्य पति की खोज कर रही लड़कियां, पूजन और साज श्रृंगार करतीं हैं। तीज के त्योहार पर व्रत रख रही महिलाओं के लिए गोरे गोरे हाथों में पिया जी के नाम की मेहंदी लगवाना तो बनता ही है। यहां देखें हरतालिका तीज के लिए भरवा से लेकर अरेबिक तक मेहंदियों के शानदार डिजाइन्स। जो आपके हाथों की शोभा तो खूब बढ़ाएंगे ही साथ में इन्हें बनाना भी बहुत ही आसान है।

Mehndi designs for Hartalika teej, Teej ki mehndi ke designs

तीज की मेहंदी

Teej Mehndi designs

हरतालिका तीज पर गोरे-गोरे हाथों में पिया जी के नाम की मेहंदी लगवानी है, तो फिर ये भरवा स्टाइल की फूलों, बूटियों वाली मेहंदी एकदम ही बेस्ट है। तीज की इस मेहंदी में आप चोरी चोरी अपने पति का नाम भी छिपा सकती हैं। आप कोई सिंपल से फूल बनाकर भी ऐसी मेहंदी रचा सकती हैं।

अरेबिक मेहंदी

Arabic Mehndi designs latest

हल्के से अरेबिक पैटर्न वाली ये स्टाइलिश मेहंदी भी तीज पर खूब जबरदस्त लुक देगी। कमल के फूल, पत्तियां, चेक्स वाले पैटर्न बेशक ही मेहंदी में बहुत ही प्यारे लगते हैं। अनमैरिड गर्ल्स जो तीज का व्रत रख रही हैं, उनके हाथों में ये वाली मेहंदी बहुत अच्छी लगेगी।

End Of Feed