Tehzeeb Hafi Shayari 2 line: तेरा चुप रहना मेरे ज़ेहन में क्या बैठ गया.., ताजी हवा के झोंके की तरह हैं तहजीब हाफी के 10 मशहूर शेर

Tehzeeb Hafi Shayari 2 line: अपने अनूठे अंदाज़ और गहरी भावनाओं से भरपूर शेरों के लिए कई शायर मशहूर हैं। लेकिन तहज़ीब हाफ़ी की शायरी में एक खास किस्म की नफासत और नयापन है। यही बात सुनने वालों को अपनी ओर खींच लेती है। 'इरशाद' के आज के अंक में आइए तहज़ीब हाफ़ी के शायरी के इस सफर में डूबते हैं और उनके शब्दों की गहराई को महसूस करते हैं।

Tehzeeb Hafi Famous Shayari in Hindi

Tehzeeb Hafi Shayari 2 line in Hindi, Urdu: शायरी की दुनिया में तहजीब हाफी एक जाना-पहचाना नाम बन चुके हैं। तहजीब नौजवान नस्लों के बीच अपनी बेहतरीन शायरी के लिए काफी पॉपुलर हैं। तहजीब कहते हैं कि शायर जो होता है वो पहले दिन से शायर होता है। फिर कोई एक वक्त एक चिंगारी , कोई एक बात उस शायर को शायर बना देती है। वह कहते हैं कि कुदरत उस इंसान को जीवन के किसी मोड़ पर इस बात का एहसास करा देती है कि वह शायर है। सोशल मीडिया के दौर में तहजीब हाफी को जितनी लोकप्रियता हासिल हुई उतनी शायद ही किसी नौजवान शायर को हुई हो। आइए डालते हैं उनके चंद बेहतरीन शेरों पर एक नजर:

Tehzeeb Hafi Shayari 2 line |Tehzeeb Hafi Shayari Love | Tehzeeb Hafi Shayari Urdu

1.पराई आग पे रोटी नहीं बनाऊँगा

मैं भीग जाऊँगा छतरी नहीं बनाऊँगा

End Of Feed