Saturday Good Morning: दिल का मौसम खुशगवार हो जाए, एक पल ही सही बस उन्हें हम से प्यार हो जाए, ऐसी शायरियों से जीते दिल
Saturday Good Morning: प्यार को दुनिया में सबसे खूबसूरत चीज माना जाता है। अगर आप भी किसी के प्यार में हैं तो उससे मिलने के लिए वीकेंड का इंतजार जरूर करते होंगे। इस बार आप अपने प्यार या दोस्तों को ये रोमांटिक शायरी भेजकर उनका दिल जीत सकते हैं। यह शायरी आपके रिश्ते को और मजबूत करेंगी।
इन रोमांटिक शायरियों से बोलें वीकेंड गुड मॉर्निंग, जीत लेंगे दिल
मुख्य बातें
- प्यार को माना जाता है दुनिया में सबसे खूबसूरत चीज
- प्यार देता है जीने और आगे बढ़ने का मकसद
- प्यार में पड़े व्यक्ति को हर चीज लगती है प्यारी
Saturday Good Morning: प्यार को दुनिया में सबसे खूबसूरत चीज माना जाता है। यह आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित करने के साथ जीवन का मकसद भी देता है। जिन्दगी में हर शख्स को कभी न कभी प्यार जरूर होता है। जिसके बाद इंसान एक अलग ही दुनियां में जी रहा होता है। प्यार में पड़े व्यक्ति को हर चीज प्यारी लगती है। ऐसे लोग अपने प्यार से मिलने के लिए हमेशा मौके की तलाश में रहते हैं। ऐसे लोगों के लिए शनिवार का दिन बेहद खास होता है, क्योंकि वीकेंड में अपने प्यार के साथ समय बिताने का मौका मिलता है। अगर आप भी किसी के प्यार में हैं और शनिवार को नहीं मिल पा रहे तो निराश न हों। इन रोमांटिक शायरियों से अपने प्यार का दिल जीत सकते हैं।
दिल का मौसम कभी तो खुशगवार हो जाये
एक पल को सही तुझे भी मुझसे प्यार हो जाये।
दिल की आवाज को इजहार कहते हैं,
झुकी हुई निगाहों को इकरार कहते हैं,
सिर्फ पाने का नाम इश्क नहीं,
कुछ खोने को भी प्यार कहते हैं..।
प्यार वो नहीं जिसमें जीत और हार हो,
प्यार कोई फालतू चीज नहीं जो हर वक्त तैयार हो,
प्यार तो वो है जिसमें किसी के आने की उम्मीद ना हो और फिर भी प्यार हो।
ना मैं आपको खोना चाहता हूं ,
और ना ही आपकी यादों में रोना चाहता हूं,
जब तक है ये जिंदगी,
मैं इस जिन्दगी को आपके साथ गुजारना चाहता हूं।
माना कि दूरियां बहुत हैं पर इतना समझ लो,
पास रहकर ही कोई रिश्ता खास नहीं होता,
तुम मेरे दिल के हो पास इतने कि,
हमें दूर रहकर भी दूरियों का एहसास नहीं होता।
हर खामोशी में कोई न कोई बात होती है,
हर दिल में किसी न किसी की याद होती है,
शायद आपको पता हो या ना हो,
लेकिन आपकी खुशी के लिए हर रोज खुदा से फरियाद होती है।
खामोश चेहरे पर हजारों पहरे होते है
हंसती आखों में भी जख्म गहरे होते है
जिनसे अक्सर रुठ जाते है हम,
असल में उनसे ही रिश्ते गहरे होते हैं।
हर इंन्सान का दिल बुरा नहीं होता
हर एक इन्सान बुरा नहीं होता
बुझ जाते है दीये कभी तेल की कमी से….
हर बार कुसुर हवा का नहीं होता
तुमको भूलकर भी ना भूल पाएंगे हम,
बस यही एक वादा कभी न निभा पाएंगे हम,
मिटा देंगे खुद को इस जहां से लेकिन,
तेरा नाम खुद के दिल से कभी ना मिटा पाएंगे हम।
तन्हाई में अकेलापन सहा जायेगा,
लेकीन महफिल में अकेले रहा न जायेगा,
आपका साथ न हो तो भी जी लेंगे हम,
लेकिन तेरे साथ कोई और हो तो ये सहा न जायेगा।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | लाइफस्टाइल (lifestyle News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
End of Article
टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल author
अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना च...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited