देश में घर खरीदने के लिए ठाणे वेस्ट को सबसे ज्यादा किया गया सर्च, यूपी का नोएडा एक्सटेंशन तीसरे नंबर पर
Most Searched for Buying a House in the Country: लिस्ट के मुताबिक कोलकाता का न्यू टाउन और मुंबई का मीरा रोड ईस्ट इलाका क्रमशः चौथे एवं पांचवें स्थान पर रहे। वहीं अहमदाबाद का चांदखेड़ा इलाका ऑनलाइन सर्च में छठे स्थान पर रहा जबकि पुणे का वाकड़ इलाका सातवें और पुणे का ही खारघर आठवें स्थान पर रहे। अहमदाबाद के गोटा एवं वस्त्रल इलाके इस सूची में क्रमशः नौंवें एवं दसवें स्थान पर रहे।
Most Searched for Buying a House in the Country
Most Searched for Buying a House in the Country: रियल एस्टेट पोर्टल हाउसिंग डॉट कॉम के मंच पर वर्ष 2022 में सबसे ज्यादा तलाश मुंबई के ठाणे वेस्ट (Thane West) इलाके के बारे में की गई जबकि बेंगलुरु का व्हाइटफील्ड और दिल्ली-एनसीआर का नोएडा एक्सटेंशन (Noida Extension) क्रमशः दूसरे एवं तीसरे स्थान पर रहे।
हाउसिंग डॉट कॉम ने कैलेंडर वर्ष 2022 के दौरान अपने मंच पर आवास के लिए सर्वाधिक तलाशे गए इलाकों की सोमवार को सूची जारी की। लिस्ट के मुताबिक कोलकाता का न्यू टाउन और मुंबई का मीरा रोड ईस्ट इलाका क्रमशः चौथे एवं पांचवें स्थान पर रहे। वहीं अहमदाबाद का चांदखेड़ा इलाका ऑनलाइन सर्च में छठे स्थान पर रहा जबकि पुणे का वाकड़ इलाका सातवें और पुणे का ही खारघर आठवें स्थान पर रहे।
अहमदाबाद के गोटा एवं वस्त्रल इलाके इस सूची में क्रमशः नौंवें एवं दसवें स्थान पर रहे। आवासीय क्षेत्र के इस पोर्टल ने कहा कि जनवरी से दिसंबर, 2022 के दौरान उसके मंच पर लोगों ने सबसे इन जगहों में मौजूद आवासीय संपत्तियों की तलाश की। इनमें से 60 प्रतिशत लोग इन इलाकों में रहने के लिए घर खरीदना चाहते थे जबकि बाकी लोग किराये पर घर लेना चाहते थे।
बयान के मुताबिक, सबसे ज्यादा तलाश 50 लाख रुपये से कम कीमत वाले घरों के बारे में की गई। हाउसिंग डॉट कॉम के समूह मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) ध्रुव अग्रवाल ने कहा कि पिछले महीनों में ब्याज दरों में वृद्धि के बावजूद घरों की खरीद में तेजी बने रहने की उम्मीद है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | लाइफस्टाइल (lifestyle News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
1947 के बंटवारे में इस किताब के भी हुए दो टुकड़े, एक पाकिस्तान ले गया तो दूसरा भारत में, जानिए आखिर क्या था उस किताब में
Manoj Muntashir Shayari: रात के अंधेरे के बाद सुबह की ओस जैसी हैं ये नज्में, सीधे दिल पर दस्तक देंगे मनोज मुंतशिर के ये चुनिंदा शेर
Korean Glass Skin Remedy: चेहरे के लिए ऐसे बनाएं चावल के पानी का टोनर, 10 दिन में दिखेगा असर तो मिलेगी कोरियन ग्लास स्किन
Republic Day Poem: दिल में भर जाएगा देशभक्ति का जज्बा, पढ़ें गणतंत्र दिवस पर जोश से भरी 5 कविताएं हिंदी में
हैप्पी सकट चौथ 2025 की हार्दिक शुभकामनाएं संदेश, फोटो, कोट्स: आज सकट चौथ की सुबह अपने फ्रेंड्स को भेजें ये शुभ शुभकामना, कोट्स, शायरी, हिंदी मैसेज और Sakat Chauth Status, Images
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited