Thank You Message For Wife: शुक्रिया कह कर बना दें पत्नी का दिन, यहां देखें कुछ मोहब्बत भरे अल्फाज बीवी के नाम

Thank You Message For Wife In Hindi: हर शख्स को चाहिए कि वह दिन में चार बार अपनी पत्नी का शुक्रिया अदा करे। लोग चाहते भी हैं लेकिन उन्हें अल्फाज़ नहीं मिलते। ऐसे में हम आपकी मदद कर रहे हैं।

Abhishek Aishwarya

Thank You Messages, Quotes and Shayari for Wife in Hindi

Thank You Messages Quotes Shayari for Wife in Hindi: पति पत्नी का रिश्ता कुछ ऐसा होता है जिसमें बेशुमार प्यार, हल्की तकरार और जीवभर साथ चलने का करार होता है। तमाम शायरों और लेखकों ने इस रिश्ते की शान में ना जाने कितनी ही बार कसीदे पढ़े हैं। कई लोगों ने अपने अनुभव भी बताए कि कैसे शादी के बाद उनकी पत्नी ने उनकी बैरंग सी दुनिया को स्वर्ग सा सुंदर बना दिया। सही मायनों में पत्नी ही है जो किसी मकान को घर बनाती है। पत्नी अपना सबकुछ न्योछावर कर देती है सिर्फ इस उम्मीद से कि उसके पति को वह अच्छा लगेगा। हर शख्स को चाहिए कि वह दिन में चार बार अपनी पत्नी का शुक्रिया अदा करे। लोग चाहते भी हैं लेकिन उन्हें अल्फाज़ नहीं मिलते। ऐसे में हम आपकी मदद कर रहे हैं। यहां देखें पत्नी को शुक्रिया अदा करने के लिए कुछ बेहतरीन कोट्स, शायरी और संदेश:

Thank You Messages, Quotes, Shayari for Wife in Hindi

1. मैं तो कांच का टुकड़ा था तुमने ही हीरा बनाया,

कैसे शुक्रिया अदा करूं तूने जो जीना सिखा दिया।

आई लव यू जान

2. सिर्फ इशारों में होती महोब्बत अगर,

इन अलफाजों को खुबसूरती कौन देता

बस पत्थर बन के रह जाता ‘ताज महल’

अगर इश्क इसे अपनी पहचान ना देता।

Thank You Dear

3. भगवान ने अगर यह रिश्ता बनाया ना होता,

हमे एक दूसरे से मिलाया ना होता,

कैसे करूँ शुक्रिया मैं उस भगवान का

मेरी तो ज़िंदगी हो जाती बेजान

अगर मैंने तेरे जैसा साथी पाया ना होता।

Thank You Partner

4. हर एक मुस्कुराहट के लिए और

जिन्दगी में बितायें हर ख़ुशी भरे पल के लिए

आपका धन्यवाद्…

क्योकि मेरी हर ख़ुशी और हर मुस्कुराहट

की वजह सिर्फ आप हो।

Thank You Jaan

Wife Appreciation Quotes in Hindi

5. मुझको फिर वो सुनहरा नज़ारा मिल गया,

नज़रों को जो दीदार तुम्हारा मिल गया,

और किसी चीज़ की तमन्ना क्यों करूँ,

जब मुझे तेरी बाहों में सहारा मिल गया।

Thank You So Much My Dear Wife

6. किस कदर शुक्रिया अदा करूँ, उस ख़ुदा का,

अल्फाज़ नही मिलते

ज़िन्दगी इतनी खुबसूरत ना होती

जो इस जिंदगी में आप नहीं मिलते।

Thanks For being my life partner

7. तेरी धड़कन ही ज़िंदगी का किस्सा है मेरा,

तू ज़िंदगी का एक अहम् हिस्सा है मेरा..

मेरी मोहब्बत तुझसे, सिर्फ़ लफ्जों की नहीं है,

तेरी रूह से रूह तक का रिश्ता है मेरा।

Thank You and I love you

8. तुम ही तो थे, जिसने थामा था मेरा हाथ,

दूर थे जब सभी, तब दिया था मेरा साथ,

साथ हैं आज भी, जैसे चांद और रात

अंधेरों में भी अब, डरने की क्या बात।

Thanks for Everything Wife

9. आप खुद नहीं जानती आप कितनी प्यारी हो,

जान हो हमारी पर जान से प्यारी हो,

दूरियों के होने से कोई फर्क नही पड़ता

आप कल भी हमारी थी और आज थी हमारी हो।

Thanks Jaan

10. “Thank You” उस वक्त के लिए,

जब मैं लगभग मुस्कुराना भूल गया था

और तुमने मुझे हंसाया।

Love Messages for Wife in Hindi

11. जिंदगी में आने वाले तेरा शुक्रिया,

दिल को बहलाने वाले तेरा शुक्रिया,

कौन करता है इस ज़माने में इतना प्यार

हमें अपना बनाने वाले तेरा शुक्रिया।

Thank You Dear

12. खुशबू की तरह आपके पास बिखर जायेंगे,

सकूं बन कर दिल में उतर जायेंगे,

महसूस करने की कोशिश तो कीजिये,

दूर होते हुए भी आपके पास नज़र आयेंगे।

Thank You Wife

13. आपकी लफ्जों से हुआ ठंडा मेरा जिया,

लो आपके नाम पर ये अर्ज़ मैंने किया,

ओह मुझे इतना प्यार करने वाले

हर पल मेरे साथ देने वाले साथी तेरा शुक्रिया…

Thank You and I Love You

अगर आपको ये संदेश पसंद आए हों तो फिर देर किस बात की। इनका सहारा लेकर कह दीजिए अपनी धर्मपत्नी को धन्यवाद। आपके मुंह से शुक्रिया जैसे अल्फाज आपकी जीवन संगिनी का दिन बना सकते हैं।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। लाइफस्टाइल (Lifestyle News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

Suneet Singh author

मैं टाइम्स नाऊ नवभारत के साथ बतौर डिप्टी न्यूज़ एडिटर जुड़ा हूं। मूल रूप से उत्तर प्रदेश में बलिया के रहने वाला हूं और साहित्य, संगीत और फिल्मों में म...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited