Stress Buster Tips: जादुई शब्द है Thank you, एक शब्द उतार देता है आपके सारे टेंशन

Stress Buster Tips: आजकल की भागदौड़ भरी जिंदगी में हर कोई तनाव से जूझ रहा है। रोजमर्रा के इस टेंशन से मुक्ति पाने में धन्‍यवाद बोलना आपके लिए बहुत कारगार रह सकता है। इस जादुई शब्‍द से आपको कई अन्‍य फायदे भी मिलेंगे। इसके अलावा टेंशन को कम करने के लिए आप कुछ अन्‍य आदतों को अपनी लाइफस्टाइल में शामिल कर सकते हैं।

जादुई शब्द है Thank you, आपको कर देगा टेंशन फ्री

मुख्य बातें
  • धन्‍यवाद बोलेने से इम्यून भी होती है मजबूत
  • टेंशन में हों तो वो करें जो आपका मन चाहे
  • टेंशन फ्री करने में योग-मेडिटेशन बहुत फायदेमंद

Stress Buster Tips: आजकल की भागदौड़ भरी जिंदगी में हर कोई बढ़ते तनाव से परेशान है। ऑफिस में काम करना हो या फिर पारिवारिक समस्‍याओं को दूर करना। लोगों को छोटी-छोटी बातों पर स्ट्रैस होने लगता है। इसका असर स्‍वास्‍थ्‍य पर पड़ने के साथ आम जन-जीवन पर भी पड़ता है। इस स्‍ट्रेस और टेंशन को दूर करने के कई उपाय हैं। इनमें से ही एक जादुई शब्‍द है किसी को थैंक्‍यू यानी धन्‍यवाद बोलना। इसके अलावा भी कुछ ऐसे उपाय हैं जो रोजमर्रा के तनाव को कम कर खुशियां देने में मदद करते हैं। आइये इन बेहद कारगार उपायों के बारे में जानते हैं।

धन्‍यवाद बोलने से आती है अच्‍छी नींद

यूनिवर्सिटी ऑफ कैलिफोर्निया द्वारा किए गए एक शोध में पता चला है कि, धन्यवाद बोलने के कई स्वास्थ लाभ मिलते हैं। शोध में बताया गया है कि लोगों का आभार जताने वाले लोगों तनाव मुक्‍त रहते हैं। इन्‍हें अच्छी नींद आती है और उनका इम्यून भी मजबूत होता है। रिसर्च के अनुसार, रोजाना के जीवन में आभार व्यक्त करने की आदत से ब्लड प्रेशर सामान्य रहता है और अवसाद व चिंता से छुटकारा मिलता है। जब हम किसी को शुक्रिया कहते हैं, तो इससे हमारे व्यवहार में भी लचीलापन आता है। जिससे रिश्‍ते मजबूत बनते हैं।

मनमर्जी का काम करें

बिजी लाइफ में कई बार हम अपने शौक को पूरा करने का टाइम नहीं निकाल पाते हैं। अगर आप स्ट्रैस फील कर रहे हैं तो आप अपने मनमर्जी का काम करने के लिए थोड़ा वक्त जरूर निकालें। इससे दिमाग रिलैक्स होता है और फील गुड फैक्टर आता है। इसके लिए यह जरूरी नहीं कि, आप अपनी कोई टिपिकल हॉबी को पूरा करें, आपको जो काम पसंद हो वो करें।

End Of Feed