होमलाइव टीवीcitiesशहर फोटोजअगली
खबर

Teeth Whitening Tips: दांतों को चमकाने के लिए असरदार होंगे ये 5 घरेलू उपचार, ये रहा बेस्ट तरीका

Teeth Whitening Tips: दांत अगर मोती चमकदार होंतो तो खुलकर हंसना हर किसी को पसंद आता है। हो भी क्यों ना, आखिर सुंदर दांत हमारी पर्सनैलिटी में चार चांद लगाने का काम जो करते हैं। लेकिन अगर वही हमारे दांत पीले नजर आते हैं, तो यह की बार शर्मिंदगी का कारण भी बन जाता है।

teeth whitening tips.teeth whitening tips.teeth whitening tips.

जानिए दांतों को चमकाने के लिए 5 बेस्ट तरीके

मुख्य बातें
  • दागदार दांतों को मोती जैसा चमकाने के लिए असरदार घरेलू उपाय
  • घर पर ही करें अपने पीले दांतों की गहरी सफाई
  • इन घरेलू उपचारों को करने से दूर होगा दांतो का पीलापन

Teeth Whitening Tips: दांत पीले होने के कई कारण हो सकते हैं, जिसमें डेंटल लापरवाही और गलत जीवनशैली भी शामिल होते हैं। दागदार या पीले दांतो की वजह से कई बार हमें शर्मिंदगी उठानी पड़ सकती है, हालांकि आपको घबराने की जरूरत नहीं है क्योंकि आप अपने पीले दांतो को मोतियों जैसे चमकाने के लिए कुछ जांचे-परखे कारगर तरीकों को ट्राई कर सकते हैं। इन घरेलू उपचारों को आजमाने के लिए ना तो अधिक समय की जरूरत होती है और ना ही पैसों को खर्च करना पड़ता है। जी हां, घर पर ही रह कर आप अपने दांतो की सफाई कर सकते हैं।

1- नींबू और बेकिंग सोडा

पीले दांतो को गहरी सफाई देने के लिए नींबू और बेकिंग सोडा बेस्ट ऑप्शन साबित हो सकते हैं यह दोनों ही चीजें वैसे तो अलग-अलग बेहद प्रभावी होती हैं लेकिन अगर इन दोनों ही चीजों को एक साथ मिला दिया जाए तो यह और अधिक असरदार हो जाते हैं। आप इस मिक्सचर को अपने ब्रश में लगाकर सप्ताह में एक से दो बार उपयोग कर सकते हैं।

End Of Feed